Latest Updates

फिलीस्तीनियों पर हो रहा जुल्म... UN के टॉप अधिकारी ने दिया इस्तीफा

न्यूयॉर्क: यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर ह्यूमन राइट्स के न्यूयॉर्क ऑफिस के डायेरक्टर क्रेग मोखिबर ने इस्तीफा दे दिया है। क्रेग ने अपने इस्तीफा देने की वजह गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों के "नरसंहार" को रोकने में संगठन की असमर्थता को कहा है। अपने त्याग पत्र में क्रेग ने लिखा है कि हम अपनी आंखों के सामने नरसंहार होते देख रहे हैं। जिस संगठन के लिए हम काम करते हैं, वह इसे रोकने में बेबस प्रतीत हो रहा है। ऐसे में इस पद पर रहने का कोई मतलब नहीं है।तुत्सी, बोस्नियाई, मुसलमानों और यजीदी समुदायों के खिलाफ नरसंहार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह दर्दनाक है कि हम सामूहिक अत्याचारों को रोकने और कमजोर लोगों की रक्षा करने के अपने कर्तव्य में विफल रहे। फिलिस्तीनियों के खिलाफ हत्या और उत्पीड़न का क्रम भी लगातार जारी है। फिलिस्तीनी लोगों का लगातार नरसंहार और व्यवस्थित उत्पीड़न चल रहा है। गाजा पर इजरायल के हमले को नरसंहार की एक टेक्सटबुक बताते हुए उन्होंने कहा है कि फिलिस्तीन में यूरोपीय जातीय-राष्ट्रवादी और औपनिवेशिक परियोजना ने फिलिस्तीन में स्वदेशी फिलिस्तीनी जीवन के अंतिम अवशेषों को नष्ट करने के लिए आखिरी अंतिम चरण में प्रवेश किया है। अमेरिका, ब्रिटेन और अधिकांश यूरोप इस हमले में पूरी तरह से शामिल हैं। उन्होंने पश्चिम के देशों पर इजरायल के अत्याचारों को राजनयिक और राजनीतिक कवर देने का भी आरोप लगाया है।

गाजा में 8 हजार से ज्यादा मौतों का दावा

हमास ने इजरायल में 7 अक्टूबर को हमले को अंजाम देकर 1400 लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद से इजरायली सेना गाजा पट्टी में बम बरसा रही है। गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपने बयान में कहा है कि 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से 8,796 लोग इजरायली बमबारी में मारे गए हैं। मरने वालों में 3,648 बच्चे शामिल हैं। इस संघर्ष में अब तक 22,219 लोग घायल हो चुके हैं। इजरायली हमलों में 132 डॉक्टरों के भी मारे जाने का दावा किया गया है। इजरायल की सेना की ओर से गाजा में लड़ाई में अब तक उसके 15 सैनिक मारे जाने की बात कही गई है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/world/uae/top-un-official-craig-mokhiber-resigns-citing-genocide-in-gaza-strip/articleshow/104897496.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();