फिफ्टी जड़ते ही रविंद्र जडेजा ने फिर लहराई राजपूताना तलवार, देखकर सहम गए अंग्रेज
नई दिल्ली: हैदराबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड की गर्दन पकड़ ली है। भारतीय टीम ने पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों का बैजबॉल का भूत उतारा तो उसके बाद बैटिंग में भी जमकर धुनाई कर दी। टीम इंडिया के इस खेल से मैच के दूसरे ही अंग्रेजों का हौसला पस्त हो गया। हैदराबाद टेस्ट मैच का दूसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए। वहीं टीम के लिए क्रीज पर रविंद्र जडेजा नाबाद 81 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं अक्षर पटेल। अक्षर पटेल 35 रन के स्कोर पर हैं। जडेजा अपने चौथे टेस्ट शतक से अब सिर्फ 19 रन दूर हैं। मध्यक्रम में जब इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को आउट दबाव बनाने की कोशिश में जुट थे तो जडेजा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से उनके हर वार को नाकाम किया और अपनी फिफ्टी पूरी की। फिफ्टी पूरी करते ही जडेजा का फिर से राजपुताना अंदाज दिखा। फिफ्टी का जश्न मनाते ही जडेजा ने अपने बैट को तलवार की तरह का भांजना शुरू कर दिया। रविंद्र जडेजा का यह रूप देखकर अंग्रेज भी सहम गए। बता दें कि रविंद्र जडेजा का यह सिग्नेचर स्टाइल है। वह जब भी फिफ्टी या फिर हंड्रेड बनाते हैं तो तलवारबाजी करते हुए जश्न मनाते हैं। भारतीय टीम ने बना ली है 175 रनों की बढ़तइंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 175 रनों की बढ़त बना ली है। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करते हुए 246 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स के अलावा और कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया था। वहीं इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया। भारत के लिए रविंद्र जडेजा के अलावा यशस्वी जायसवाल 80 रन और केएल राहुल ने भी 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर अब अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/cricket-news/ravindra-jadeja-turned-his-bat-into-sword-showed-rajputana-style-hit-fifty-see-video/articleshow/107171225.cms