Latest Updates

द्वारका एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड का काम कब होगा शुरू, जानें ताजा अपडेट

गुड़गांव: () के शुरू होने के बाद चाहे इसके साथ लगते सेक्टर व ग्रामीण एरिया को राहत मिली है, लेकिन इस एरिया को अभी सीधी कनेक्टिविटी के लिए एक साल इंतजार करना होगा। एक्सप्रेसवे तक आने के लिए अभी कच्चे रास्ते हैं। कहीं पर कच्चा रास्ता भी उबड़- खाबड़ है। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर की रोड को जीएमडीए बनाएगा। इसके लिए एनएचएआई ने 2 माह पहले लेटर लिखा था। हालांकि जीएमडीए की ओर से दो दिन पहले ही एजेंसी को वर्क ऑर्डर देकर काम शुरू करने के आदेश दिए हैं। जीएमडीए का दावा है कि इसी माह द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगने वाली सर्विस रोड का काम शुरू करवा दिया जाएगा।द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 81 से 115 तक की लंबी सर्विस रोड है। यह दोनों ओर 15 किलोमीटर है। इस रोड को जीएमडीए बनाएगा। इसके लिए एनएचएआई की ओर से लेटर भी लिखा जा चुका है। दस दिन पहले सीएम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इस प्रॉजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। इस पर 99 करोड़ से अधिक खर्च होंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे का आठ लेन का मेन केरिवेजएक साल से अधिक का समय इसके लिए लगेगा। द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ सिकंदरपुर सिही, धनकोट, बसई, बाबूपुर, दौलताबाद, धनवापुर, खैड़कीदौला, नरसिंहपुर आदि गांव है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक सेक्टर हैं। द्वारका एक्सप्रेसवे का आठ लेन का मेन केरिवेज है। कहीं पर गड्ढे हैं तो कहीं पर धूल भरी रोडवहीं इसके नीचे दोनों ओर कहीं पर दो-दो तो कहीं पर तीन-तीन लेन की नीचे के लेन हैं। इससे आगे जो सेक्टर और गांवों से इस एक्स्प्रेसवे की कनेक्टिविटी होनी है, वह अभी कच्ची रोड है। कहीं पर गड्ढे हैं, तो कहीं पर धूल भरी रोड है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/gurgaon/dwarka-expressway-service-road-when-will-start-know-latest-updates/articleshow/108443263.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();