संविधान मानने और न मानने वालों के बीच लोकसभा चुनाव, शफीकुर्रहमान बर्क के घर पहुंचे अखिलेश का हमला
संभल: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से सांसद रहे दिंवगत शफीकुर्रहमान बर्क के घर बुधवार को पहुंचे। उन्होंने बर्क के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव संविधान मानने और न मानने वालों के बीच हो रहा है। जगह के नाम बदलने पर कहा कि नाम बदलने से ज्यादा जरूरी है कि बेरोजगारों को नौकरी मिले और पेपर लीक न हो। साथ उन्होंने जनता से कहा कि आप सरकार बदल दो नाम अपने आप बदल जाएगा। सपा नेता ने दावा किया कि आज आगरा में शुरू कि गई मेट्रो सेवा समाजवादियों की देन है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार जनता की सेवा के लिए नहीं किया गया है। यह जनता से वोट लेने के लिए है। इंडिया गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि पीएम परिणाम आने के बाद तय होगा। उन्होंने शफीकुर्रहमान बर्क के परिवार से हमदर्दी जताई और कहा कि उनके परिवार के पक्ष में जल्द फैसला लेंगे।सपा नेता ने धनंजय सिंह और तौकीर रजा के दोषी सिद्ध होने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि, पीएम मोदी पर लालू के परिवार पर अटैक और बीजेपी के पलटवार पर इतना जरूर कहा कि बीजेपी वाले परिवार वालों से वोट न मांगें और टिकट न दें। परिवार सबके हैं हमारा भी परिवार है।
पलटी से जनता का भला नहीं
नीतीश कुमार और ओम प्रकाश राजभर के दल-बदल पर अखिलेश ने कहा कि पलटा-पलटी से जनता का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी करने की बात कही। अखिलेश यादव के साथ मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन और संभल विधायक इकबाल महमूद मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। कई जगहों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा की।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/sambhal/lok-sabha-election-between-who-believe-in-constitution-and-not-akhilesh-attack-on-shafiqur-rahman-barq-house/articleshow/108276439.cms