दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली बनीं पहली भारतीय गेंदबाज
नई दिल्ली: ने महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में उन्होंने दो ओर के दौरान लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरा किया। दीप्ति के उम्दा प्रदर्शन की शुरुआत कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग को लेग-बिफोर विकेट के जरिए आउट करने से हुई।
दीप्ति ने इन तीन का किया शिकार
इसके बाद दीप्ति शर्मा को 19वें ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी के विकेट लिए। इन अहम विकेटों ने दिल्ली कैपिटल्स को यूपी वॉरियर्ज से एक रन से हारने में अहम भूमिका निभाई। दीप्ति की यह हैट्रिक टूर्नामेंट में एक खास पल था क्योंकि यह इस संस्करण में पहली हैट्रिक थी। मैदान से लेकर कमेंट्री में किसी तो उस समय पता ही नहीं चला कि दीप्ति की हैट्रिक हो गई है।वोंग हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में दीप्ति हैट्रिक लेने वाली मुंबई इंडिया की इजी वोंग के बाद केवल दूसरी खिलाड़ी बनीं। वोंग ने पिछले साल के एलिमिनेटर में वॉरियर्ज के खिलाफ ही यह कारनामा किया था। दिलचस्प बात यह है कि दीप्ति भी उस हैट्रिक विकेट में शामिल थीं। उनके हरफनमौला प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिलाया। मैच के बाद दीप्ति से पूछा गया तो उन्हें पता ही नहीं था कि उन्होंने हैट्रिक विकेट चटका लिया है।एक रन से जीती वॉरियर्स
यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया। वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 138 रन बनाए। दिल्ली की टीम इसके जवाब में 19.5 ओवर में 137 रन पर आउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए बल्लेबाजी में भी अर्धशतक ठोका।from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/deepti-sharma-becomes-the-first-indian-to-bag-a-hat-trick-in-wpl/articleshow/108335541.cms