दिल्ली-जयपुर हाइवे NH-48 पर जाने वाले ध्यान दें, बिलासपुर में 7 महीने सर्विस रोड पर चलेगा ट्रैफिक
गुड़गांव: दिल्ली- जयपुर हाइवे NH-48 के मेन ट्रैफिक जंक्शन बिलासपुर में करीब सात महीने तक ट्रैफिक सर्विस रोड पर चलेगा। फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर दोनों मेन कैरिज वे बंद कर उनका ट्रैफिक सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है। पहले जयपुर की ओर जाने वाला कैरिज वे ही बंद कर उसका ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था, शुक्रवार की सुबह से जयपुर से गुड़गांव-दिल्ली की ओर आने वाले मेन कैरिज वे पर भी ट्रैफिक का आवागमन रोक दिया गया है। बिलासपुर चौक से हर रोज 80 हजार वाहनों की आवाजाहीगौर करने लायक है कि बिलासपुर चौक से प्रतिदिन करीब 80 हजार वाहनों की आवाजाही रहती है। उत्तरी, मध्य, दक्षिणी और पश्चिमी हरियाणा को यह जंक्शन राजस्थान, यूपी, पंजाब और देश के अन्य बड़े शहरों मसलन, अजमेर, मुंबई, पुणे, नासिक, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा जैसे से कनेक्ट करता है। यहां ट्रैफिक की दिक्कतों के कारण के नवीनीकरण के तहत फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। थ्री स्पैन फ्लाईओवर दो स्मार्ट व्हीकल अंडरपास : चौक पर थ्री स्पैन फ्लाईओवर और दो स्मार्ट व्हीकल अंडरपास (एसवीयूपी) बनाए जाने हैं। निर्माणकर्ता कंपनी वेलकिन ने बेसिक स्ट्रक्चर के लिए मेन कैरिजवे की खोदाई कर दी है। यहां फ्लाईओवर की कुल लंबाई 650 मीटर होगी। इसका डिजाइन इस तरह किया गया है कि चोरों ओर से आने वाला ट्रैफिक बिना रुके अपने गंतव्य की ओर बढ़ जाएगा। दोनों तरफ सात-सात मीटर का बेस बनाया जाएगा। सरफेस पर सात-सात मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी। यहां वाहन चालकों को स्मार्ट व्हीकल अंडरपास की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली और जयपुर की तरफ सात-सात मीटर चौड़े एक-एक एसवीयूपी बनाए जाएंगे। पूरा फ्लाईओवर यह सिंगल पिलर पर बनाया जाएगा।10 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई गईअजय आर्य, परियोजना निदेशक, एनएचएआई ने बताया कि नवंबर तक यहां फ्लाईओवर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। वाहन चालकों की सहूलियत के लिए 10 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई गई है। अगर ट्रैफिक से समस्या होती है तो अस्थाई तौर पर वाहनों के आवागमन के लिए व्यवस्था की गई है।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/gurgaon/delhi-jaipur-highway-nh-48-main-traffic-junction-of-bilaspur-will-operate-service-road-for-seven-months/articleshow/109255384.cms