Latest Updates

अफजाल अंसारी ने क्रिकेटर भाई मुख्तार को जुर्म की दुनिया मे ढकेला, उससे कराई थी कृष्णानंद राय की हत्या

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में एक जून को मतदान होना है। मतदान से पहले प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन श्रीवास्तव ने अफजाल अंसारी पर सियासी हमला बोला है। नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि अफजाल अंसारी आदतन अपराधी है। अपराधी था, लेकिन असली माफिया अफजाल अंसारी ही है। श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा की अफजाल अंसारी ने अपनी राजनीतिक सत्ता बचाने के लिए अपने क्रिकेटर भाई को अपराधी बना दिया। उन्होंने कहा कि अफजाल अंसारी कहते हैं कि वो जनता के निर्णय को स्वीकार करेंगे, लेकिन 2002 में जब जनता ने कृष्णानंद राय को जिताया तब इन्होंने जनादेश को नहीं स्वीकार किया। कृष्णानंद राय की हत्या अपने क्रिकेटर से माफिया बने मुख्तार अंसारी से करा दी। के जिलाध्यक्ष अब्दुल कादिर राईनी ने भी अफजाल अंसारी के इस दावे पर सवाल खड़ा किया कि स्वतंत्रता सेनानी रहे मुख्तार अहमद अंसारी और ब्रिगेडियर उस्मान दोनों उनके परिवार के थे। राईनी ने कहा कि उस्मान ब्रिगेडियर आजमगढ़ के बीबीपुर गांव के रहने वाले थे। वो तीन भाई थे।ब्रिगेडियर उस्मान ने शादी ही नहीं की थी तो उनका बच्चा कहां से होगा। वह नाना कहां से हो जाएंगे। मुख्तार अहमद अंसारी से भी इनका कोई रिश्ता नहीं था।इनका खानदान अलग है। मुख्तार अहमद अंसारी का खानदान अलग है। यह लोग झूठ की बुनियाद पर सियासत कर रहे हैं।

अंसारी परिवार का ब्रिगेडियर उस्मान से रिश्ता नहीं

बताते चलें कि बीते रविवार को सैदपुर में एक चुनावी सभा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा था कि मुख्तार अंसारी का ब्रिगेडियर उस्मान से कोई रिश्ता नहीं है। अंसारी परिवार का यह दावा बिल्कुल झूठ है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ghazipur/afzal-ansari-pushed-cricketer-brother-mukhtar-into-crime-world-murder-krishnanand-rai-ghazipur-news/articleshow/110572008.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();