चोरी कर गुनाह का पश्चाताप करने के लिए जाता था अजमेर शरीफ, ऐसे मुंबई पुलिस के शिकंजे में आया 'सेलिब्रेटी चोर'
मुंबई: चोरी करने के बाद अक्सर चोर उचक्के चोरी की संपति से ऐश मौज करते हैं। लेकिन, विलेपार्ले पुलिस ने चोरी के आरोप में जिस विजय जाधव उर्फ बाटला को अरेस्ट किया, वह गुनाह पर पश्चाताप करने के लिए अजमेर शरीफ जाया करता था। हालांकि, इस बार उसकी यात्रा की भनक जैसे ही विलेपार्ले पुलिस को लगी, जांच अधिकारियों ने जाल बिछाया और बाटला को ट्रेन में चढ़ने से पहले अरेस्ट कर लिया। बाटला के खिलाफ विले पार्ले (पूर्व) में दिवंगत कामघर उत्कर्ष सभा के नेता गुलाब जोशी के पोते हिरेन जोशी के घर से डेढ़ लाख रुपये कैश और 43.75 लाख रुपये के आभूषण चुराने के आरोप लगे हैं।पुख्ता रेकी के बाद चोरी जांच अधिकारियों ने बताया कि बाटला चोरी करने से पहले इलाके की रेकी किया करता था। इसके लिए बाकायदा उसने एक नेटवर्क बना रखा था जो मुख्य रूप से नामचीन हस्तियों के परिवार के सदस्यों के आने जाने समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखता था। 21 जून को जोशी का परिवार भी गोवा की यात्रा पर थे। इसकी जानकारी बाटला को अपने नेटवर्क के जरिए मिल गया थी। इसका फायदा उठा कर उसने जोशी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चूंकि, जोशी के घर की देखभाल करने की जिम्मेदारी उनके केयरटेकर शिवाजी भारती के जिम्मे था। इसलिए भारती ने चोरी के बारे जोशी के पिता महेश जोशी (71) को बताया। मामला हस्ती से जुड़ा हुआ था। आनन फानन में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर विलेपाले पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने लगी। इस दौरान एक सिपाही ने बाटला को उसके चलने के खास तरीके से पहचान लिया। एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि, बाटला इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में पकड़ा गया है। उसकी पहचान 'सेलिब्रिटी चोर' के रूप में है, क्योंकि इसके खिलाफ 16 ऐसे अपराध दर्ज हैं, जिनमें उसने बॉलीवुड अभिनेताओं के घरों को निशाना बनाया था। उसके खिलाफ़ जुहू, वर्सोवा, ओशिवारा और विलेपार्ले थाने में चोरी के मामले दर्ज हैं। सभी मामलों में पीड़ित नामचीन हस्तियां ही हैं।बिना सुरक्षा वाले घर होते थे टारगेट विजय जाधव उर्फ बाटला की गिरफ्तारी में मुंबई पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मार्गदर्शन किया। जोन 8 के डीसीपी दीक्षित गेडाम, एसीपी जॉर्ज फर्नांडिस लगातार सक्रिय रहे है। इसके बाद विलेपार्ले की सीनियर पीआई रेणुका बुवा के नेतृत्व में पीआई गोपाल भोसले की टीम ने बाटला को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके दोस्तों के पास से चोरी की संपत्ति बरामद की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाटला उन घरों को निशाना बनाया करता था, जिन घरों में सुरक्षा ग्रिल नहीं होते थे। वह स्लाइडिंग और खिड़कियों के जरिए घर में घुसता था। जोशी के घर में भी घुसने के लिए वह पास के एक मंदिर पर चढ़ गया था। पुलिस ने जिस मामले में विजय जाधव उर्फ बाटला को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसे महज छह घंटे में सुलझाने का दावा किया है।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/crime/mumbai-police-arrested-a-notorious-celebrity-thief-who-planned-to-travel-ajmer-sharif-dargah-after-burglary/articleshow/111266246.cms