राजस्थान: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार PM मोदी से मिले CM भजनलाल शर्मा, किन मुद्दों पर हुई बात!
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भजनलाल शर्मा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'आज राजधानी दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, 140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत के 'अमृतकाल के सारथी' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्नेहपूर्ण भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद व आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।' उन्होंने लिखा कि 'प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में केंद्र की NDA सरकार 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और जन जन की सतत सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है।'
राजस्थान बजट को लेकर भी चर्चा की जताई जा रही है संभावना
माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 11 सीटों पर हुई हार और प्रदेश के बजट को लेकर चर्चा की है। बजट को लेकर पीएम मोदी से चर्चा की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा में तीन जुलाई से बजट सत्र शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां भी लगातार की जा रही है। इसी क्रम में बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दोनों के बीच चर्चा हुई है।लोकसभा चुनाव के बाद पहली मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 की परिणाम के बाद सीएम भजनलाल शर्मा का वन टु वन कम्यूनिकेशन पीएम मोदी से हुआ है। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि यहां सीएम भजनलाल पीएम मोदी के सामने लोकसभा चुनाव की हार के कारण भी रखेंगे। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 14 पर जीत हासिल की। इससे पहले, 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 24 सीटों पर जीत हासिल की थी।from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/cm-bhajanlal-sharma-met-pm-modi-after-lok-sabha-elections-discussion-on-rajasthan-budget/articleshow/111065394.cms