पति को पुलिस ने भेजा जेल, तो रामपुर एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र लेकर आई महिला ने खाया जहर
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति को जेल भेजे जाने से नाराज होकर शुक्रवार को एसपी कार्यालय के सामने जहर खा लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने महिला को गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। स्वार कोतवाली क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी बाबूराम की पत्नी नेहा करीब दो बजे कचहरी स्थित एसपी कार्यालय पहुंची। जहां उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया।पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि 24 जुलाई को थाना स्वार पर एक अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसी मामले में आज नेहा (42) नाम की महिला एक प्रार्थना पत्र लेकर आई थी, उसकी अचानक तबीयत खराब होने लगी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि उसके परिवार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। महिला आज प्रार्थना पत्र देने आई थी और उसके जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी मिलते ही उसे अस्पताल भिजवाया गया है।उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच कर विधित कार्रवाई की जा रही है। महिला का स्वास्थ्य अब ठीक है और बेहतर उपचार के लिए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। यह पूछे जाने कि महिला ने आपके कार्यालय के बाहर जहर खाया है? इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां जब आई तो पता चला कि उसकी तबीयत खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि महिला और उसके पति का 22 जुलाई को पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था और फिर 24 को दोबारा झगड़ा हुआ। इस मामले में पति को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया था।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/rampur/woman-who-came-to-rampur-sp-office-with-an-application-consumed-poison/articleshow/112049349.cms