Latest Updates

US में डूबे भारतीय टेक इंजीनियर की तलाश के लिए परिवार लगा रहा सरकार से गुहार, कहां तक पहुंचा ऑपरेशन?

Drowns In US: अमेरिका के मोंटाना के ग्लेशियर नेशनल पार्क में कथित तौर पर हाइकिंग के दौरान डूबे 26 वर्षीय भारतीय टेक इंजीनियर का अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है। उनके परिवार ने तलाश अभियान में भारत सरकार से मदद मांगी है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पाटिल के मामा प्रीतेश चौधरी सिएटल स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ संपर्क में हैं और सिद्धांत की एप्पल वॉच और मोबाइल फोन से उनके अंतिम ज्ञात स्थान का डेटा उपलब्ध करा रहे हैं। उधर, वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि सिद्धांत को मृत माना जा रहा है, जिससे परिवार सदमे में है।न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रीतेश चौधरी ने मामले की गहन जांच का अनुरोध किया है, लेकिन अभी तक दूतावास से कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने एक एनजीओ कार्यकर्ता से मदद मांगी है और विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और अमेरिकी सरकार से बात करने का आग्रह किया है क्योंकि परिवार को उम्मीद है कि सिद्धांत अभी भी जीवित है।

सिद्धांत पाटिल को लेकर क्या बोला भारतीय वाणिज्य दूतावास?

बता दें कि मूल रूप से भारत के महाराष्ट्र के रहने वाले सिद्धांत कैलिफोर्निया के सैन जोस स्थित कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स में जॉब कर रहे थे। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स में सिद्धांत के नियोक्ता भी अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि से मामले की आगे की कार्रवाई करने के लिए दबाव डाल रहे हैं, लेकिन भारतीय वाणिज्य दूतावास ही एकमात्र अथॉरिटी है जो कार्रवाई शुरू कर सकता है। भारतीय दूतावास ने प्रीतेश चौधरी को सूचित करते हुए क्षेत्र में जल स्तर ज्यादा होने के कारण फिलहाल आगे कोई कदम उठाने में असमर्थता जताई है। जल स्तर कम होने में हफ्ते या महीने लग सकते हैं। फिलहाल ड्रोन का इस्तेमाल करके क्षेत्र की स्कैनिंग की जा रही है।

भारतीय दूतावास ने गवर्नर के कार्यालय के संपर्क में होने की कही बात

आठ जुलाई को अपने सबसे हाल के अपडेट में सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा था, ''वाणिज्य दूतावास इस मामले पर मोंटाना के गवर्नर के कार्यालय के संपर्क में है और नियमित रूप से फॉलो-अप ले रहा है। कल एक खोज अभियान चलाया गया, आज फिर से नेशनल पार्क रेंजर्स की ओर से खोज और बचाव का एक और दौर चल रहा है। वाणिज्य दूतावास इस मामले पर सिद्धांत वी पाटिल के दोस्तों और परिवार को अपडेट रख रहा है।''रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत पाटिल 6 जुलाई को एवलांच लेक ट्रेल पर हाइकिंग के दौरान एक बड़ी चट्टान से एवलांच क्रीक में गिर गए। दोस्तों ने बताया कि उन्होंने सिद्धांत को पानी के नीचे जाते और फिर पानी के ऊपर आते देखा था और फिर वह तेज धारा के साथ घाटी में बह गए।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/usa/family-of-indian-techie-siddhant-vitthal-patil-who-drowned-in-us-glacier-national-park-seeks-help-from-govt-in-search/articleshow/111717175.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();