Latest Updates

NSG के डीजी बने बी श्रीनिवासन, जानें इस IPS अधिकारी के बारे में

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी मंगलवार को 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी बी श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है। 1992 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवासन, नलिन प्रभाकर की जगह लेंगे। नलिन प्रभाकर को अब जम्मू और कश्मीर के विशेष पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।सरकार ने अपने आदेश में क्या कहा?कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन की एनएसजी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 31 अगस्त 2027 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक होगी।नलिन प्रभात को नई जिम्मेदारीआंध्र प्रदेश के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभाकर 30 सितंबर को आरआर स्वैन के सेवानिवृत्त होने के बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस के विशेष डीजी के पदभार ग्रहण करने वाले हैं। केंद्र ने एनएसजी के महानिदेशक नलिन प्रभाकर का कार्यकाल छोटा कर दिया है और उनकी आंध्र प्रदेश से केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर में तीन साल के लिए अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था की है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/india/ips-officer-b-srinivasan-appointed-as-new-dg-of-national-security-guard-know-all-about-it/articleshow/112845618.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();