Latest Updates

रील्स के चक्कर में प्रिंसिपल हुए 'वायरल', शिक्षा विभाग को आया 'गुस्सा'; जानिए क्या है पूरा मामला

जमुईः जमुई में खैरमा के मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल बुद्ध प्रकाश ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बच्चों को पढ़ाने के बजाय रील्स बनाने लगे। बच्चों ने उनसे कहा था कि रील्स से वो जल्दी फेमस हो जाएंगे और पैसे भी कमाएंगे।

बच्चों को डायरेक्टर और कैमरामैन बनाया

बुद्ध प्रकाश पर बच्चों की बात का इतना असर हुआ कि उन्होंने स्कूल में ही भोजपुरी गानों पर रील्स बनानी शुरू कर दी। उन्होंने खुद एक्टर बनकर बच्चों को डायरेक्टर और कैमरामैन बना दिया। ये सब उनके दफ्तर में ही होता था। कई वीडियो में वो दूसरे कमरों और स्कूल के बाहर भी डांस करते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पर विभाग हरकत में आया

सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है और जांच टीम बना दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, 'मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषी विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।'

सोशल मीडिया पर एक दर्जन से ज्यादा वीडियो पोस्ट

बच्चों ने प्रिंसिपल से कहा था, ‘इंस्टाग्राम पर अगर आप रील डालेंगे तो आप बहुत जल्दी पॉपुलर हो जाएंगे और आपको बहुत रुपया मिलेगा।’ बस फिर क्या था, प्रिंसिपल ने सोशल मीडिया पर एक दर्जन से ज्यादा वीडियो बनाकर पोस्ट कर डाले।

स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षक के व्यवहार को अनुचित बताया

इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को शिक्षित करने की बजाय एक शिक्षक का इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। इस घटना से सवाल उठता है कि क्या स्कूलों में बच्चों को सही माहौल मिल रहा है? शिक्षा विभाग को इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच करनी चाहिए और दोषी लोगों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/bihar/jamui/bihar-teacher-news-principal-went-viral-due-to-reels-education-department-got-angry-know-what-is-whole-matter/articleshow/113403237.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();