Latest Updates

कनपटी पर गोली सटाकर मारी गयी है या दूर से! मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अखिलेश ने परिजनों से फोन पर क्या पूछा?

जावेद अहमद, जौनपुर: सुल्तानपुर लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फोन कर परिजन से हाल जाना। फोन पर बात करते हुए अखिलेश यादव के तेवर सख्त नज़र आ रहे थे। उन्होंने फोन पर ही पूछ लिया कि वहां डीएम और एसपी हैं कि नहीं। वहां का हाल जानकर अखिलेश यादव तमतमा उठे।मंगेश यादव का शव बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा पहुंचा तो अखिलेश यादव ने अपनी टीम गांव में भेज दी। शुक्रवार को सपा नेताओं ने परिजन से मिलकर मंगेश यादव के बारे में पता किया। घटना को लेकर परिजन से बातचीत की। इस दौरान सामने आया कि मंगेश यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए सोमवार की देर रात ही घर से उठा लिया था। इसके बाद उसका एनकाउंटर किया गया। अब समाजवादी पार्टी मुठभेड़ में शामिल अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कर रही है।अखिलेश यादव ने क्या पूछा?वहीं, अखिलेश यादव ने भी गांव में कॉल किया। इस दौरान वहां काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे। अखिलेश यादव ने फोन पर ही पूछ लिया कि कनपटी पर गोली सटा कर मारी गयी है या दूर से। इस पर जवाब मिला कि चेहरा इतना वीभत्स हो गया है कि देखते नहीं बन रहा है। बताया गया कि मंगेश तो 28 अगस्त को अपनी बहन प्रिंसी यादव के साथ फीस जमा करने के लिए कॉलेज गया था। बीते सोमवार को ही उसे घर से पुलिस वाले उठा ले गए थे। जब अखिलेश ने पूछा कि मौके पर डीएम-एसपी हैं कि नहींसपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जब मंगेश यादव के घर फोन किया तो ये भी जानना चाहा कि जौनपुर प्रशासन ने मंगेश की मौत को कितनी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कॉल के दौरान पूछा कि मौके पर डीएम और एसपी हैं या नहीं। इस पर जवाब मिला कि यहां सिर्फ इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी मौजूद हैं। पीएसी की जवान भी लगाए गए हैं।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/jaunpur/politics-over-mangesh-yadav-encounter-akhilesh-yadav-asked-questions-to-his-family/articleshow/113135347.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();