Latest Updates

इस 'देसी' दारू में ऐसा क्‍या खास कि 1 बोतल की कीमत 1 लाख रुपये से ज्‍यादा?

नई दिल्‍ली: ने हाल ही में दो अनोखी शराब लॉन्च की हैं। इनमें और सिक्स ब्रदर्स स्मॉल बैच (ओरिजिनल) शामिल हैं। ये दुनिया की पहली पकी हुई महुआ शराब हैं, जो भारत के शराब बनाने के समृद्ध इतिहास को दर्शाती है। साउथ सीज डिस्टिलरीज भारतीय कंपनी है। यह देश में सबसे पुरानी माल्ट व्हिस्की डिस्टिलरीज में से एक है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। कंपनी 40 से अधिक वर्षों से शराब बनाने के कारोबार में है। दुनियाभर में इसकी मौजूदगी है।

ब‍िक्री के ल‍िए सिर्फ 102 बोतलें उपब्‍ध

सिक्स ब्रदर्स 1922 रेजरेक्शन लिमिटेड-एडिशन पेशकश है। इसकी सिर्फ 102 बोतलें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इनमें से प्रत्येक की कीमत 1,02,000 रुपये है। इन बोतलों को दशकों तक ओक बैरल में रखकर तैयार क‍िया गया है। इसके चलते 40% ABV (एल्‍कोहल बाय वॉल्‍यूम) वाली अनोखी शराब बनी है। यह विशेष रिलीज उन पारखी लोगों को आकर्षित करने के लिए है जो प्रीमियम स्पिरिट के शौकीन हैं। सिक्स ब्रदर्स सीरीज 1922 से बनती चली आ रही है। यह साउथ सीज डिस्टिलरीज को भारत में माल्ट व्हिस्की और महुआ स्पिरिट की सबसे पुरानी मैन्‍यूफैक्‍चरर में से एक बनाती है। डिस्टिलरी भारत के सबसे बड़े कॉपर पॉट स्टिल का उपयोग करती है। ये कुछ सबसे पुरानी और बेहतरीन लग्जरी सिंगल माल्ट के उत्पादन में योगदान करते हैं।

स‍िक्‍स ब्रदर्स स्मॉल बैच (ओरिजिनल) में क्‍या खास?

रेजरेक्शन के अलावा, साउथ सीज डिस्टिलरीज ने सिक्स ब्रदर्स स्मॉल बैच (ओरिजिनल) को भी लॉन्च किया है। यह प्लैटिनम-फिल्‍टर्ड स्मॉल-बैच महुआ शराब महुआ के फूलों से डिस्टिल्ड करके बनाई गई है। इसमें स्‍मूद नमकीन टेस्‍ट आता है। साउथ सीज डिस्टिलरीज बेहतरीन व्‍ह‍िस्‍की बनाने के लिए जानी जाती है। यह क्‍वालिटी को क्‍वांटिटी पर प्राथमिकता देती है। कंपनी ने स्कॉटलैंड की स्टीवर्ट मैकबेन लिमिटेड से माल्ट डिस्टिलेशन के लिए अत्याधुनिक तकनीक प्राप्त की है। 2005 में कंपनी ने भारत की सबसे बड़ी कॉपर पॉट स्टिल्स स्थापित की थी। इसने 2007 में भारत का सबसे बड़ा निजी स्वामित्व वाला मैचुरेशन वेयरहाउस बनाया था।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/south-seas-distilleries-launch-first-matured-mahua-spirits-six-brothers-1922-resurrection-and-six-brothers-small-batch-priced-rs-102000/articleshow/114402608.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();