बाप रे! 120 की स्पीड में ट्रेलर से जा टकराई Baleno कार, कांग्रेस नेता समेत 3 की मौत

इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में हाइवे किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित बलेनो कार पीछे से जा घुसी। घटना में कन्नौज के कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।प्रयागराज हाई कोर्ट जा रहे थेजानकारी के अनुसार, कन्नौज के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला युसुफपुर भगवान मकरंदनगर निवासी 65 वर्षीय अविनाश चंद्र दुबे कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह वह ग्वाल मैदान के रहने वाले अपने 65 वर्षीय दोस्त मनोज शुक्ला और गुरसहायगंज थाने के रामकृष्णनगर निवासी कौशल कुमार तिवारी (35) के साथ बलेनो कार से कन्नौज से प्रयागराज हाई कोर्ट के लिए के लिए निकले थे। कौशल कार ड्राइव कर रहे थे।टेलर के पीछे टकराने से हुआ हादसाइस दौरान जैसे ही कार सवार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाइवे स्थित बड़ौरी टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तभी पत्थर लदे ट्रेलर को चालक दाहिनी ओर मोड़ने लगा। इस दौरान अचानक तेज रफ्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पीछे जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ने के साथ उपरोक्त कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड में थी।हादसा देख लोगों के खड़े हुए रोंगटेहादसा इतना भयावह था कि आसपास से गुजर रहे राहगीरों और ग्रामीणों के देखकर रोंगटे खड़े हो गए।सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतकों के आई कार्ड से पहचान करने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि कार सवार मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/fatehpur/fatehpur-news-fast-speed-car-collided-with-parked-trailor-on-highway-congress-leader-and-2-other-died/articleshow/114292373.cms