Latest Updates

आतंक के खिलाफ NIA की पांच राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, जैश से जुड़े आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: नेशनल जांच एजेंसी () ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के खिलाफ देशभर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को पांच राज्यों में 26 स्थानों पर छापेमारी की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। एनआईए ने देशभर में हिंसक आतंकी हमले करने के लिए युवाओं को उकसाने में शामिल कई संदिग्धों से पूछताछ भी की।अयूबी को किया गया गिरफ्तारबयान के अनुसार, शेख सुल्तान सलाहउद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी को असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में 26 स्थानों पर तलाशी के बाद हिरासत में लिया गया। एनआईए के बयान में कहा गया है कि आरोपी को साजिश रचने के मामले में उसकी भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया है। बयान में कहा गया है कि उसे दिल्ली में पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।जैश से जुड़े कई संदिग्ध पकड़े गएएनआईए ने कहा कि इसके अलावा, कई अन्य संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। बयान के अनुसार, संदिग्ध लोग पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने में लगे हुए थे और आतंकवाद से संबंधित दुष्प्रचार कर रहे थे तथा युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे थे और जमात संगठन में भर्ती कर रहे थे।युवाओं को उकसाते थे आरोपीबयान के अनुसार, एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ कि ये संदिग्ध व्यक्ति देश भर में हिंसक आतंकी हमले करने के लिए युवाओं को उकसाने में शामिल थे। एनआईए द्वारा तलाशी लिए गए परिसर ग्वालपाड़ा (असम), महाराष्ट्र में औरंगाबाद, जालना और मालेगांव, उत्तर प्रदेश में मेरठ और सहारनपुर, दिल्ली तथा जम्मू-कश्मीर में बारामूला, पुलवामा और रामबन में स्थित हैं।बयान के अनुसार, तलाशी के दौरान एनआईए के दलों ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे और पत्रिकाएं जब्त कीं। एनआईए ने कहा कि मामले की जांच जारी है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/india/nia-conducts-searches-in-five-states-as-part-of-anti-terror-crackdown/articleshow/113971470.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();