Latest Updates

युवती का बयान दर्ज करने के बहाने कमरे में बुलाकर पुलिस कर्मियों ने किया दुष्कर्म! SP ने दिए जांच के आदेश

विशाल वर्मा, जालौन: के जालौन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली एक युवती ने पुलिस के ऊपर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। युवती का आरोप है कि एक केस में बयान दर्ज करने के बहाने सिपाहियों ने उसे बुलाया और फिर कमरे में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामले की शिकायत युवती ने जालौन के पुलिस अधीक्षक से की तो जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है। चौंकाने वाला मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके मकान मालिक ने उसके साथ रेप किया था। इसकी शिकायत 11 नवंबर को उसने पुलिस से की थी। इसी मामले में 15 नवंबर को उरई कोतवाली की कोबरा में तैनात पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए बुलाया। बयान लेने के बहाने उसे कमरे तक ले गए। वहां दो सिपाहियों ने उसके साथ मारपीट की और युवती का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया।

महिला कांस्टेबल ने की मारपीट

इस घटना के बारे में उसने अपनी दादी को बताया और वह 16 नवंबर को उरई कोतवाली शिकायती पत्र देने पहुंची थी। पुलिसवालों ने अभद्रता की। इतना ही नहीं एक महिला कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही कहा गया कि पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी और मामले में समझौता करने को कहा।

एसपी ने दिए जांच के आदेश

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार को दी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/jalaun/police-personnel-raped-girl-before-recording-statement-jalaun-sp-order-investigation-up-crime-news/articleshow/115460156.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();