Latest Updates

राजस्थान में 1 जनवरी से नया टाइम टेबल, 66 ट्रेनों की रफ्तार होगी तेज, ये 8 ट्रेनें बनेंगी सुपरफास्ट

जयपुर: नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी 2025 से, भारतीय रेलवे के उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने राजस्थान के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से संचालित होने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। इसके साथ ही, बीकानेर और जोधपुर से चलने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में भी बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, कैप्टन शशि किरण के अनुसार, नई समय-सारणी लागू होने से ट्रेनों की औसत गति में सुधार हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे की 66 गाड़ियों की गति बढ़ाई गई है, जिससे यात्रा के समय में बचत होगी। यह परिवर्तन यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा।

ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव

नई समय-सारणी के अनुसार, विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले नई समय-सारणी के अनुसार अपने कार्यक्रम की योजना बनाएं।

यात्रा से पहले अपनी गाड़ी के समय की जांच करें

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा शुरू करने से पहले गाड़ियों का समय जरूर जांचें। साथ ही नए साल में 1 जनवरी 2025 से लागू की गई नई समय सारिणी के अनुसार अपनी रेल यात्रा का कार्यक्रम बनाए। इसके अलावा रेल यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट www.indianrail.gov.in या www.trainenquiry.com एवं NTES APP पर गाड़ी का समय देख लें, ताकि यात्री को कोई परेशानी नहीं आए।

बीकानेर से संचालित होने वाली इन गाड़ियों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव

गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा 2 जनवरी 25 से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़़ तक संचालित होगी। वहीं गाड़ी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस रेल सेवा नए साल में एक जनवरी से से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़़ से प्रयागराज के लिए संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी 25 से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़़ तक संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा नववर्ष में दो जनवरी से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़़ से संचालित होगी।

बीकानेर से जाने-आने वाली गाड़ियों में बदलाव

1-गाड़ी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा अब पांच जनवरी से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी।2-गाड़ी संख्या 20472, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा नए साल में एक जनवरी से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ तक संचालित होगी।3-गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी से से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी।4-गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा अब एक जनवरी से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ तक संचालित होगी।5-गाड़ी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी 25 से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ से प्रयागराज के लिए संचालित होगी।6 -गाड़ी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी.25 से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ तक संचालित होगी।7 -गाड़ी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा 2 जनवरी 25 से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी।8 -गाड़ी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा 5 जनवरी 25 से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी।9 -गाड़ी संख्या 20472, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ तक संचालित होगी।10 -गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक एक जनवरी से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी।11 गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ तक संचालित होगी।

जोधपुर से संचालित होने वाली गाड़ियों में बदलाव

1 -गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से संचालित होगी।2-गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी.25 से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक संचालित होगी।3-गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा एकउ जनवरी.25 से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक संचालित होगी।4-गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक एक जनवरी से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से संचालित होगी।5-गाड़ी संख्या 14807, भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा 3 जनवरी.25 से भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर से संचालित होगी।6-गाड़ी संख्या 14808, दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी 25 से भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर तक संचालित होगी।7-गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा 2 जनवरी 25 से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ तक संचालित होगी।8-गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक एक जनवरी से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से संचालित होगी।9-गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक एक जनवरी जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक संचालित होगी।10-गाड़ी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी तक संचालित होगी।11-गाड़ी संख्या 12466, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी से जोधपुर के स्थान पर भगत की कोठी से संचालित होगी।12-गाड़ी संख्या 14807, भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा 3 जनवरी.25 से भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर से संचालित होगी।13-गाड़ी संख्या 14808, दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी 25 से भगत की कोठी के स्थान पर जोधपुर तक संचालित होगी।

इन गाड़ियों को एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदला

1. गाड़ी संख्या 19703, उदयपुर सिटी-असारवा एक्सप्रेस रेलसेवा एक जनवरी से गाड़ी संख्या 20987, उदयपुर सिटी-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।2. गाड़ी संख्या 19704, असारवा-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक एक जनवरी से गाड़ी संख्या 20988, असारवा-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।3. गाड़ी संख्या 19407, साबरमती-वाराणसी एक्सप्रेस रेलसेवा 2 जनवरी से गाड़ी संख्या 20963, साबरमती- वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।4. गाड़ी संख्या 19408, वाराणसी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा 4 जनवरी .25 से गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।5. गाड़ी संख्या 19009, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 3 जनवरी 25 से गाड़ी संख्या 21901, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।6. गाड़ी संख्या 19010, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा 4 जनवरी 25 से गाड़ी संख्या 21902, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।7. गाड़ी संख्या 19055, वलसाड-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा 7 जनवरी.25 से गाड़ी संख्या 22991, वलसाड-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।8. गाड़ी संख्या 19056, भगत की कोठी-वलसाड एक्सप्रेस रेलसेवा8 जनवरी 25 से गाड़ी संख्या 22992, भगत की कोठी-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।

इन गाड़ियों को एक्सप्रेस रेलसेवा से हमसफर रेलसेवा में बदला

1. गाड़ी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन छह जनवरी 25 से गाड़ी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।2. गाड़ी संख्या 13424, अजमेर- भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 8 जनवरी 25 से गाड़ी संख्या 13424, अजमेर- भागलपुर हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/railway-news-trains-new-time-table-will-be-implemented-from-1-january-2025-in-rajasthan/articleshow/116773462.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();