Latest Updates

आईपीएस शमशेर सिंह ACB संभालेंगे, पांडियन को लॉ एंड ऑर्डर का जिम्मा, गुजरात के कई जिलों को मिले नए एसपी

अहमदाबाद: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे करने से पहले दो दर्जन पुलिस अफसरों के काम में बदलाव करते हुए उनके तबादले किए हैं। राज्य पुलिस महकमें में साफ सुथरी छवि रखने वाले डॉ. शमशेर सिंह अब सिर्फ एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) की अगुवाई करेंगे। अभी तक वह डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। चर्चा है कि अगले ट्रांसफर आदेश में डॉ. शमशेर सिंह को गुजरात सरकार रिलीव करके केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर भेज सकती है। तब तक वह एसीबी के कामकाज को और चाकचौबंद करेंगे। दिल्ली आईआईटी से पीएचडी करने वाले डॉ. शमशेर सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं। वे एसीबी में दूसरी पारी खेल रहे हैं। सरकार ने 19 आईपीएस और 6 एसपीएस का तबादला किया है। शमशेर सिंह 1991 बैच के आईपीएस है जबकि पांडियन 1996 बैच के अफसर हैं। मेवाणी ने लिया ट्रांसफर का क्रेडिट पिछले दिनों राज्य में कांग्रेस नेता और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी से टकराव के चलते सुर्खियों में आए राज कुमार पांडियन को एडीजीपी के तौर सीआईडी से हटाकर लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी है। पावर लॉबी में चर्चा है को सरकार ने यह फैसला कुछ शिकायतें सामने आने के बाद लिया है। तो वहीं कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने पांडियन के ट्रांसफर का श्रेय राज्य के तमाम दलित संगठनों की एकजुटता को दिया है। पांडियन अभी तक राज्य में सीआईडी चीफ के तौर पर काम कर रहे थे। अजय और विधि चौधरी को नई तैनाती 1999 बैच के आईपीएस अजय चौधरी को एडीजीपी के तौर पर महिला सेल में तैनात किया गया है जबकि आईपीएस सुधीर चौधरी को आईबी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इस सब के अलावा 2009 बैच की आईपीएस विधि चौधरी को अहमदाबाद में स्पेशल कमिश्नर के तौर पर तैनाती मिली है। आईपीएस ऊषा राडा को का तबादला साबरकांठा से वडोदरा किया गया है। आईपीएस जयपाल सिंह को ज्वाइंट जेसीपी सेक्टर-2 अहमदाबाद के तौर पर नई नैताती मिली है। बलराम मीणा-संजय खराट एसपी बने वडोदरा में तैनात रहे 2006 बैच के आईपीएस एम एम निनामा को आईजीपी स्ट्रेट ट्रैफिक बनाया गया है। पश्चिम रेलवे में बतौर एसपी काम कर रहे बलराम मीणा को अहमदाबाद में डीसीपी जोन बनाया गया है। एसपीएस मेघा तेवार को साबरकांठा एसआरपीएफ ग्रुप 6 की कमांडर के तौर पर तैनात किया गया है। आईपीएस के तबादलों में कई अधिकारियों को जिलों की कमान भी दी गई है। हिमकर सिंह को राजकोट ग्राम्य का एसपी बनाया गया है। तो वही संजय खराट को अमरेली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. रविंद्र पटेल को जीएसपीएससी को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। आईपीएस विकास सुंडा को कच्छ-भुजा वेस्ट का एसपी बनाया गया है। हिमांशु वर्मा को एंटी इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग सीआईडी क्राइम का एसीपी बनाया गया है। इन अधिकारियों को मिली नई तैनाती आईपीएस आलोक कुमार को जोन-1 सूरत का डीसीपी बनाया गया है। अभिषेक गुप्ता को वडोदरा जोन-3 डीसीपी लगाया गया है। 2020 की तेजतर्रार आईपीएस डॉ. निधि ठाकुर को अहमदाबाद की साबरमती जेल अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा एसपीएस वसंत कुमार को पाटण का एसपी और एसपीएस कोमल व्यास को एसआरपीएफ ग्रुप 17 जामनगर कमांडेंट बनाया गया है। भरत कुमार राठोड को अहमदाबाद जोन 2 को नया डीसीपी बनाया है। इसी प्रकार श्रीपाल शेषमा को अहमदाबाद शहर जोन 2 का डीसीपी बनाया गया है। जशपाल राठोड को एसीपी सेक्टर 2 अहमदाबाद में तैनाती दी गई है। चर्चा है कि अगले महीने 40 और आईपीएस का तबादला हो सकता है। नए साल में अहमदाबाद शहर को नई टीम मिलने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/gujarat/ahmedabad/gujarat-govt-transferred-19-ips-and-6-sps-shamsher-singh-continue-as-acb-director-rajkumar-pandian-looks-law-and-order-know-all/articleshow/116221385.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();