दिल्ली में चुनाव से पहले महिला सुरक्षा को लेकर हो रही राजनीति? केजरीवाल के आरोप पर बीजेपी का पलटवार
नई दिल्ली: फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी ने सियासी घमासान चरम पर है। ऐसे में दिल्ली की मौजूदा सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सोमवार को त्यागराज स्टेडियम में 'महिला अदालत' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर आप के राष्ट्रीय संयोजक ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पर नियंत्रण होने के बावजूद बीजेपी महिला सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं देती।
केजरीवाल का 'महिला अदालत' के जरिए बीजेपी पर वार
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित 'महिला अदालत' इवेंट में INDIA गठबंधन के सहयोगी अखिलेश यादव भी शामिल हुए। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि दस साल पहले आपने मुझे दिल्ली के स्कूल, अस्पताल और पानी की व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी दी थी, और मैंने अपना काम किया है। लेकिन आपने सुरक्षा की जिम्मेदारी बीजेपी और अमित शाह को दी, जो इसमें नाकाम रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह महिलाओं को वोट बैंक नहीं मानते और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी शक्ति के भीतर सब कुछ किया है।केजरीवाल ने बताया क्या-क्या किया
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आप के सत्ता में आने से पहले शहर में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। हमने लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए और बस मार्शल नियुक्त किए। आम आदमी पार्टी की ओर से बुलाई गई महिला अदालत 2012 के दिल्ली गैंगरेप की 12वीं बरसी पर आयोजित की गई थी। इस घटना ने राष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश पैदा किया था। इसके बाद कड़े बलात्कार विरोधी कानून भी बने थे। आप की ओर से बुलाई गई महिला अदालत में यौन उत्पीड़न से बचने वाली कई महिलाओं ने अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए। कई महिलाएं भीड़ के सामने अपना अनुभव याद करते हुए भावुक हो गईं।आप के इवेंट में अखिलेश भी हुए शामिल
अखिलेश यादव ने इस दौरान महिला सुरक्षा को लेकर केजरीवाल के आरोपों को दोहराया और आम आदमी पार्टी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गृह विभाग सिर्फ नाम के लिए है। अगर वे सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं, तो गृह विभाग का काम कौन कर रहा है? कई राज्यों ने AAP के स्वास्थ्य मॉडल को अपनाया है।बीजेपी का आप पर पलटवार
वहीं बीजेपी ने इस इवेंट को लेकर AAP पर पलटवार किया। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की उस शिकायत पर कार्रवाई करने की मांग उठाई, जिसमें उन्होंने केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बीजेपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि केजरीवाल भूल गए हैं कि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने एक बार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले लड़कों का बचाव करते हुए कहा था कि 'लड़कों से गलतियां हो जाती हैं'। क्या अखिलेश यादव अपने पिता के बयान को लेकर माफी मांगेंगे।from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/politics/aap-mahila-adalat-arvind-kejriwal-claims-centre-failed-to-ensure-women-safety-bjp-reacts/articleshow/116375320.cms