Latest Updates

सावधान! ठंड से बचने को चारपाई के नीचे अलाव रखकर सोई बुजुर्ग महिला, रजाई में झुलसकर जिंदा जली

रतन पटेल, चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां ठंड से बचाव के लिए चारपाई के नीचे आग जलाकर सोई बुजुर्ग महिला की मौत रात्रि में आग से झुलसने के कारण हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है।यह हृदय विदारक घटना चित्रकूट जिले की मऊ तहसील के इटवा रामपुर गांव में बुधवार को सवेरे हुई। बताया गया कि 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला संतोषिया पत्नी स्व नंदू अपने तीन बेटों के साथ गांव में रहती थी। पति नंदू के निधन के बाद उसके तीनों बेटों भैयालाल, नत्थू व राजू ने आपस में बंटवारा कर लिया था। जिसके चलते संतोषिया अपने छोटे बेटे राजू के साथ रहती थी।बीते मंगलवार की शाम खाना खाने के बाद संतोषिया को ठंडक का अहसास हुआ। जिसके चलते उसने अपनी चारपाई के नीचे आग जला ली और उसके बाद रजाई ओढ़कर सो गई।इस दौरान बुधवार को भोर के समय चारपाई के नीचे जल रही आग में लपटे उठने लगी और संतोषिया का बिस्तर उसकी चपेट में आ गया। कुछ ही देर में वह बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप सिंह पटेल ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/chitrakoot/elderly-woman-who-slept-with-a-bonfire-under-her-cot-was-burnt-to-death/articleshow/116659493.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();