Latest Updates

संभल में बावड़ी पर बने अवैध मकान को ढहाने का काम शुरू, फिर से शुरू होगी खुदाई

सुनील मिश्रा, संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में ऐतिहासिक बावड़ी पर बना अवैध मकान नगर पालिका ने 24 घंटे में मकान को तोड़ने का नोटिस जारी किया। वहीं, डीएम डॉ. राजेन्द्र पेंसिया ने ऐतिहासिक स्थल से अतिक्रमण हटाने का भी आदेश दिया है। इधर, अवैध अतिक्रमण की जद में आए मकान में रह रही महिला ने मकान खाली कर दिया है। मकान में तोड़फोड़ शुरू हो गई है। एक बार फिर से ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई की उम्मीद जागी है।दरअसल, संभल के चंदौसी में बावड़ी कुआं पर अवैध रूप से मकान बनाने पर नगर पालिका ने मकान स्वामी को नोटिस देकर 24 घंटे में निर्माण हटाने का आदेश दिया है। बतातें है कि बावड़ी कुआं पर जानबूझकर अवैध रूप से मकान बनाने का आरोप है। चूंकि, आदेश का पालन न करने पर पालिकाकर्मियों ने दीवार को हटाया है। बाद में महिला ने भी मकान खाली करना शुरू कर दिया है। इस दौरान महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। डीएम भी मौके पर पहुंचे और बरसात के पानी को बावड़ी से बचाने के लिए डीएम ने बावड़ी पर शेड बनवाने की बात कही है। बावड़ी से अतिक्रमण हटाने और मकान मालिक महिला से मकान को जमीन बेचने वाले प्रापर्टी डीलर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की बात कही है। इसके बाद फिर से ऐतिहासिक बावड़ी कुआं की खुदाई की उम्मीद जागी है।डीएम डॉ. राजेन्द्र पेंसिया का बावड़ी के निरीक्षण के दौरान कहना था कि वर्तमान में बारिश की कुछ संभावना के मद्देनजर और बावड़ी के अंदर कुछ दरारें पाई गई थीं। इसमें मलबा बहुत भरा होने के चलते अत्याधिक भार था। बावड़ी के ऊपर तो भविष्य में बरसात के दृष्टिगत इसके ऊपर शेड बनाया जाएगा और पूरी भूमि को चिह्नित करके जो जगह इसकी जद में आ रही है, इसका अतिक्रमण भी हटवाया जा रहा है। बावड़ी में गैस नहीं थी, इसकी रिपोर्ट भी हमारे पास आ गई है। मलबा होने और नीचे पानी भरा था। अब धीरे-धीरे आगे इसमें काम शुरू कराया जाएगा, ताकि बावड़ी को किसी प्रकार से नुकसान न हो।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/sambhal/work-of-demolishing-illegal-house-built-on-stepwell-in-sambhal-has-started-digging-will-start-again/articleshow/117128766.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();