Latest Updates

यूपी: छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद आंखें निकाल ली थीं, दरिंदे को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

जितेन्द्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में बच्ची के साथ दुष्कर्म और आंख फोड़ कर निर्मम हत्या करने वाले दरिंदे को उम्रकैद की सजा मिली है। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने मंगलवार आजीवन कारावास और डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भुगतने की सजा सुनाई है। मामला थाना सफदरगंज क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रंजिश के चलते गांव के ही आरोपी अजय कुमार ने घर में सो रही 6 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया था। आरोपी ने बालिका को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी आंख फोड़ कर जघन्य वारदात को अंजाम दिया था।

आंख फोड़ कर की हत्या, शव तालाब में छिपाया

विशेष लोक अभियोजक पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि 30 मई 2021 की रात घर में सो रही बच्ची के अचानक लापता होने पर मां रोने चिल्लाने लगी थी। महिला की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग भी एकत्र हो गए। जब सभी मिलकर गांव में बच्ची की तलाश करना शुरू किया तो गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक तालाब में बच्ची का शव पाया गया था।

न्यायालय में दर्ज हुए 6 गवाहों के बयान

विशेष लोक अभियोजक पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि वादी की आरोपी अजय कुमार से पुरानी रंजिश थी और अजय कुमार से इसके पहले काफी झगड़ा हुआ था। अजय ने उसे बर्बाद कर लेने की धमकी दी थी। अजय कुमार ने बच्ची को ले जाकर दुष्कर्म कर और आंख फोड़ कर निर्मम हत्या कर दी। न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 6 गवाह पेश किए गए। चार साल से अधिक समय तक चले मुकदमे में गवाहों के बयान और अन्य साक्षयों के आधार पर अपर सत्र न्यायाधीश पॉस्को कोर्ट नंबर 45 ने अभियुक्त अजय कुमार को दुष्कर्म, हत्या के आरोप में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भुगतने की सजा सुनाई है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/barabanki/after-raping-six-year-old-girl-her-eyes-were-gouged-out-barabanki-court-sentenced-culprit-to-life-imprisonment/articleshow/118153672.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();