Latest Updates

पांचवीं पीढ़ी के फाइटर एयरक्राफ्ट की 'जंग' हुई तेज, एयरो इंडिया में उड़ान भर रहे यूएस और रूस के लड़ाकू जेट

बेंगलुरु: एयरो इंडिया में पांचवीं जनरेशन फाइटर जेट छाए हुए हैं। यूएस अपना पांचवीं जनरेशन फाइटर जेट F-35 लाया है तो रूस अपना पहला पांचवीं जनरेशन फाइटर जेट SU-57 लाया है। भारत भी अपने पांचवीं जनरेशन फाइटर जेट AMCA ( अडवांस मीडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट) पर काम कर रहा है। पहली बार भारत ने दुनिया के सामने AMCA का फुल स्केल मॉडल (यानी जो एयरक्राफ्ट का असल साइज होगा) रखा है। AMCA को पिछले साल ही कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की अप्रूवल मिली है। डीआरडीओ इसे बना रहा है और प्रॉडक्शन पार्टनर HAL है।

यूएस, चीन और रूस बना रहे 5वीं जनरेशन के फाइटर जेट

दुनिया के तीन देश ही अभी पांचवीं जनरेशन फाइटर जेट बना रहे हैं। यूएस, चीन और रूस। यूएस के पास दो तरह के पांचवीं जनरेशन फाइटर जेट हैं F-22 और F - 35 जेट। चीन के पास भी दो तरह के पांचवीं जनरेशन फाइटर जेट हैं J- 20 और J-35 जेट। Su-57 रूस का पहला पांचवीं पीढ़ी का एयरक्राफ्ट है।

भारत में इसे लेकर क्या है तैयारी

AMCA के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के. आर. नीलि ने कहा कि F-35 और Su-57 हेवी वेट कटैगरी यानी 30 टन के पांचवीं जनरेशन एयरक्राफ्ट हैं जबकि AMCA मिडियम कैटेगरी यानी 25 टन क्लास का पांचवीं जनरेशन का फाइटर एयरक्राफ्ट है। इसमें वेपन अंदर होते हैं यानी बाहर से दिखाई नहीं देंगे, पांचवीं जनरेशन का फाइटर जेट इसलिए थोड़ा ज्यादा लंबा दिख रहा है। उन्होंने बताया कि AMCA की पहली फ्लाइट 2028 के आखिर तक होगी यानी तब यह अपनी पहली उड़ान भरेगा।

2036 तक वायुसेना में होगा ये फाइटर एयरक्राफ्ट

2034 तक इसके सर्टिफिकेशन का टारगेट है यानी सभी ट्रायल पूरा कर मिलने वाला सर्टिफिकेट। जिसके बाद इसे 2036 तक इंडियन एयरफोर्स में शामिल करने का टारगेट रखा गया है। इंडियन एयरफोर्स की फाइटर स्क्वॉड्रन लगातार कम हो रही हैं और एयरफोर्स को तेजस-MK-1A मिलना शुरू होने का इंतजार है। 114 MRFA ( मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट) खरीदने का प्रस्ताव भी काफी वक्त से अटका हुआ है लेकिन एयरफोर्स की घटती स्क्वॉड्रन को देखते हु़ए इसमें तेजी की उम्मीद की जा रही है।

बाहर से फाइटर जेट खरीदने का भी विकल्प

रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि एयरफोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी ऑप्शन पर विचार किया जा रहा है। इसका मतलब है कि बाहर से फाइटर जेट खरीदना भी एक विकल्प हो सकता है। ऐसे में यूएस का फाइटर जेट और रूस का फाइटर जेट दोनों मुकाबले में माने जा रहे हैं। Su-57 बनाने वाली रूस की कंपनी तो भारत को ऑफर भी दे चुकी है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/india/aero-india-2025-showcased-russia-su57-usa-f35-debut-stunning-advanced-fifth-generation-fighter-jets/articleshow/118125551.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();