Latest Updates

संभल हिंसा: पुलिस थी वरना कोई जिंदा बचकर नहीं निकल पाता... अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने जांच आयोग को बताया सच

सुनील मिश्रा, संभल: के संभल में बीते साल हुई हिंसा के मामले में न्यायिक आयोग की जांच जारी है। ने शुक्रवार को कमेटी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए। उन्होंने बयान दर्ज कराने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने हिंसा वाले दिन की स्थिति को रखा। उन्होंने बताया कि संभल हिंसा के दौरान वो शाही जामा मस्जिद के अंदर मौजूद थे। विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हमने 19 और 24 नंवबर को जो भी घटनाक्रम हुआ, उससे संबंधित न्यायिक आयोग को पूरी जानकारी दी। विष्णु शंकर जैन के मुताबिक 24 नंवबर को भारी हिंसा हुई थी। हिंसा का आलम यह था कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही थी। वहां फायरिंग की आवाज उन्हें सुनाई दे रही थी। पुलिस प्रशासन आंसू गैस का प्रयोग कर रहा था। पथराव और आगजनी हो रही थी। इससे अतरिक्त अन्य जानकारियां उन्होंने न्यायिक आयोग जांच कमेटी को दी है।

उस दिन कोई बच नहीं पाता: विष्णु शंकर जैन

अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि उस दिन यानी की बीते साल 24 नंवबर को सर्वे टीम के साथ मस्जिद के अंदर मैं मौजूद था। मैंने जो देखा था कि उपद्रवी हमारी तरफ आने की कोशिश कर रहे थे। भारी पुलिस बल तैनात न होता और पुलिस-प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय न दिया होता तो हम में से कोई नहीं बचता।

रूह कांपा देने वाला मंजर

उन्होंने बताया कि बाहर फायरिंग,पथराव और आगजनी हो रही थी। रूह कांपा देने वाला मंजर था। आज न्यायिक आयोग के समक्ष मैंने 19 और 24 तारीख को लेकर अपना स्टेटमेंट दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि चार मार्च की तारीख मस्जिद की रंगाई पुताई के संबंध के मामले में लगा दी गई। अब आगे सुनवाई के बाद पता चलेगा कि क्या होता है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।वहीं आज दूसरी तरफ शाही जामा मस्जिद की पुताई पर रोक के बाद मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है। हाईकोर्ट ने रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि अभी मस्जिद में रंगाई पुताई की जरूरत नहीं है। हिंदू पक्ष ने फैसले का स्वागत किया है।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/sambhal/sambhal-violence-inquiry-commission-advocate-vishnu-shankar-jain-recorded-statement-and-police-support/articleshow/118634018.cms
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();