Latest Updates

हिंदुत्व विरोध का ब्रांड एंबेस्डर हैं अखिलेश... गोशाला बयान पर सियासी संग्राम, अब भूपेंद्र चौधरी ने साधा निशाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख के गोशालाओं पर दिए गए बयान को भारतीय संस्कृति, आस्था और परंपरा पर हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का बयान सनातन धर्म और हिंदू आस्था का अपमान है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय दर्शन की आत्मा में 'सवै भूमि गोपाल की' की भावना निहित है, जो पूरी धरती को गोपालक प्रभु की भूमि मानता है। लेकिन इसके लिए भारतीय दृष्टि का होना आवश्यक है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि गौशालाओं की दुर्गंध की व्याख्या करने वाले अखिलेश यादव अगर अपने पूर्वजों से सीख लेते तो गाय माता को लेकर उनके विचार ऐसे नहीं होते। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में विपक्षी दलों के नेता मुस्लिम तुष्टिकरण की होड़ में भारतीय आस्था और परंपराओं को अपमानित करने का रास्ता अपना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी मानसिकता के तहत अखिलेश यादव ने गौशालाओं को लेकर अपमानजनक बयान दिया है।

जहर उगल रहे अखिलेश

भाजपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव गोपालक वंश में जन्मे हैं, लेकिन अगर उन्हें थोड़ा भी ज्ञान होता तो जिस गाय माता के दूध से वह बड़े हुए, उसी के लिए ऐसे शब्द न बोलते। उन्होंने अखिलेश यादव पर हिंदू धर्म और संस्कृति पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बयान करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है। यह ग्वालों और गोपालक समाज का अपमान भी है।

बोल दिया बड़ा हमला

भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव को हिंदुत्व विरोध का ब्रांड एम्बेसडर करार देते हुए कहा कि धर्मनिष्ठ जनता उन्हें इसका जवाब देगी। अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। भाजपा इसे हिंदू आस्था का अपमान बता रही है। वहीं, सपा इस मामले में डिफेंसिव मोड में है। गोशाला से दुर्गंध वाला बयान देकर अखिलेश राजनीतिक तौर पर घिरते नजर आ रहे हैं।


from https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/politics/bhupendra-chaudhary-attacks-akhilesh-is-brand-ambassador-of-anti-hindutva-political-battle-on-gaushala-statement/articleshow/119610475.cms

Post Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();