टीम बदलते ही केएल राहुल की किस्मत ने मारी पलटी, शतक से चूक कर भी कर दिया कमाल

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने धूम मचा दी। फाफ डु प्लेसिस की जगह ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के 50 गेंद में 77 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। हालांकि, इस दौरान राहुल को एक बड़ा जीवनदान भी मिला था, लेकिन इसका वह फायदा नहीं उठा पाए। राहुल के पास मौका था कि वह अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर अपना शतक पूरा करें, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से उन्हें बांध कर रख दिया।सीएसके के खिलाफ इस मुकाबले में के लिए केएल राहुल बेशक अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने टीम के लिए एंकर की भूमिका निभाते हुए स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्हें अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स का भी बेहतरीन साथ मिला था, जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर के खेल में 183 रन ही बना पाई। के गेंदबाजों ने की मैच में दमदार वापसीदिल्ली के खिलाफ मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की थी। खलील अहमद ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स को झकझोर कर रख दिया था, लेकिन इसके अभिषेक पोरेल ने केएल राहुल के साथ मिलकर तेजी से रन बनाना शुरू किया, जिसके कारण पहले 10 ओवर में दिल्ली की टीम का दबदबा बना हुआ था, लेकिन उसके गेंदबाजों ने दमदार वापसी की।सीएसके की तरफ से बॉलिंग में खलील अहमद ने बेहतरीन खेल दिखाया। खलील अहमद ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन दिए, जिसमें उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा नूर अहमद, माथिसा पाथिराना और रविंद्र जडेजा ने भी एक-एक सफलता दिलाई। कसी हुई गेंदबाजी के साथ-साथ सीएसके की फील्डिंग भी मैच में दमदार रही।
from https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/iplt20/news/kl-rahul-wreaked-havoc-while-opening-for-delhi-capitals-vs-csk/articleshow/120013342.cms