मायापुरी में जूते की फैक्ट्री में लगी आग, दो जख्मी अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली .वेस्ट दिल्ली के मायापुरी फेज दो इलाके में एक बिल्डिंग में आग लग गई। दो मंजिला इस बिल्डिंग में जूते बनाने का काम होता था, जहां काफी लोग काम करते हैं। शनिवार शाम हुई इस घटना के वक्त वक्त रहते लोग बाहर निकल आए थे। जबकि एक महिला और पुरुष चपेट में आने की वजह से जख्मी हो गए। जिन्हें लोगों ने डीडीयू अस्पताल और ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया। खबर लिखे जाने तक मौके पर आग बुझाने का काम चल रहा था।
फायर डिपार्टमेंट के चीफ अतुल गर्ग ने बताया शनिवार शाम पांच बजे मायापुरी फेज दो ई 173 स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने की खबर मिली। मौके पर दमकल की बीस गाड़ियां भेजी गयीं, लेकिन गलियां काफी छोटी होने की वजह से कर्मियों को काफी मुश्किलें आई। आग बुझाने के काम में कुल नब्बे कर्मियों को लगाया गया था। आफिसर ने बताया घटना में एक महिला और पुरुष जख्मी हुए हैं जिन्हें क्षेत्रीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। बिल्डिंग में बेसमेंट, ग्राउंड, पहली और दूसरी मंजिल बने हैं।
आग बुझने के बाद सर्च ऑपरेशन चलेगा
पूरी तरह से आग बुझने के बाद ही वहां सर्च ऑपरेशन किया जाएगा। जिसके बाद पता चलेगा कि वहां कोई फंसा तो नहीं रह गया था। यहां आग कैसे लगी इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। आफिसर ने कहा रबड़ का माल हाेने की वजह से उसे बुझाने में वक्त लग रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में अक्सर ही आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। 2 जनवरी को ही पीरागढ़ी की एक फैक्ट्री में आग लग जाने से 14 लोग घायल हो गए थे जबकि एक दमकलकर्मी की मौत हो गई थी। इससे पहले 8 दिसंबर को सब्जी मंडी इलाके में एक बैग फैक्ट्री में आग लग जाने से 43 कामगारों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकांश बिहार और यूपी के रहने वाले थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/delhi/delhi-ncr/news/fire-in-a-shoe-factory-in-mayapuri-two-injured-hospitalized-126492766.html