वेस्ट टू वंडर के बाद दिल्ली में बन रहा भारत दर्शन पार्क, कबाड़ से बनेगी कुतुब मीनार, कोणार्क मंदिर और अजंता-एलोरा की गुफाएं
नई दिल्ली .वेस्ट टू वंडर पार्क की सफलता के बाद साउथ एमसीडी ने भारत दर्शन पार्क बनाने की भी शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को पार्क का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किया। इस मौके पर साउथ दिल्ली की मेयर सुनीता कांगड़ा, कमिश्नर ज्ञानेश भारती समेत एमसीडी के नेता और अधिकारी भी मौजूद थे। भारत दर्शन पार्क पंजाबी बाग में 6 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसमें खूबसूरत स्मारकों के अलावा लोगों के लिए खान-पान का भी इंतजाम होगा।
देशभर की खूबसूरत 17 जगहों की स्मारक हो चुके हैं फाइनल
स्मारकों का निर्माण साउथ एमसीडी के स्टोर में पड़े कबाड़ से होगा। इसमें कार और बाइक के टायर, नट बोल्ट एवं अन्य सामान के अलावा पुराने पंखे आदि का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रोजेक्ट से जुड़े साउथ एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 17 आकृतियां अभी तक तय कर ली गई हैं। अभी और आकृतियां भी बन सकती हैं। इसमें करीब 350 टन कबाड़ के इस्तेमाल अनुमान है। पार्क तैयार होने में 9-10 महीने का वक्त लगने का अनुमान है। साल के अंत तक पार्क शुरू होने की उम्मीद है। आकृतियां वेस्ट टू वंडर पार्क की आकृतियां बनाने वाली कंपनी या वी डू के कलाकार ही बनाएंगे। इसका टेंडर हो चुका है। पार्क के निर्माण में करीब 20 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
ये स्मारक भी शामिल होंगे
कुतुब मीनार, ताजमहल, चार मीनार, गेटवे ऑफ इंडिया, कोणार्क मंदिर, नालंदा स्मारक, मैसूर पैलेस, स्वर्ण मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, हंपी, विक्टोरिया मेमोरियल, सांची स्तूप, गोल गुम्बद, अजंता-एलोरा की गुफाएं, जूनागढ़ का किला आदि।
यह होंगी विशेषताएं
बच्चों के लिए खेलने का विशेष स्थान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एंफीथियेटर, फूड कोर्ट, ऑडियो टूर, फोटोग्राफी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्टॉल, झरने व छोटे तलाब
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/delhi/delhi-ncr/news/bharat-darshan-park-to-be-built-in-delhi-after-west-to-wonder-qutub-minar-konark-temple-and-ajanta-ellora-caves-to-be-built-from-junk-126426290.html