नोएडा में 12 नए केस , एक डॉक्टर, एक नर्स व 3 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 42 घंटे में जनपद में कोरोना के 12 नए केस आने से कोरोना के कुल 92 केस हो गए हैं। इसमें से 26 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। फिलहाल नोएडा में कोरोना के 66 एक्टिव केस हैं। इधर गाजियाबाद में एक डॉक्टर से पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। जबकि अब तक सात लोग ठीक हो चुके हैं। नोएडा में जो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनमें से 9 दो अलग-अलग परिवार के हैं। एक परिवार जो एल्डिको यूटोपिया सेक्टर-50 में रहता है, उसके 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा सेक्टर 50 की एक सोसाइटी में रहने वाले परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
वहीं, सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में एक तीन साल का बच्चा भी संक्रमण का शिकार हुआ है। सेक्टर 39 आइसोलेशन वार्ड की एक नर्स और सेक्टर 20 निवासी एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई जो दिल्ली में भर्ती है। वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह मैक्स वैशाली में रेजीडेंट डॉक्टर हैं। कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनको मैक्स साकेत में भर्ती किया गया है। जबकि उनकी पत्नी समेत परिवार के तीन सदस्यों को घर पर क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग बीते कुछ दिनों में डॉक्टर के संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने स्टाफ के करीब 30 से ज्यादा कर्मचारियों को क्वारंटाइन करने के लिए सूची तैयार की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/12-new-cases-a-doctor-a-nurse-and-3-year-old-corona-infected-in-noida-127182501.html