Latest Updates

जामा मस्जिद की एक ही गली में 2 परिवार के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव

जामा मस्जिद की गली हकीम जी वाली में काेरोना संक्रमण का बड़ा मामला सामने आया है। इस गली के दो परिवारों में 12 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक परिवार का एक सदस्य इंग्लैंड से आया था और वो क्वारेंटाइन में लंबे टाइम से रह रहा था। एकसाथ 12 केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने गली को सील कर दिया है। मामले की पुष्टि डीएम निधि श्रीवास्तव ने की है। इन लोगों के संपर्क में अभी कितने लोग आए हैं, इसकी चेन बनाई जा रही है।

सुल्तानपुरी के क्वारेंटाइन सेंटर में तब्लीगी जमातियों का हंगामा, एक की हो गई थी मौत

सुल्तानपुरी क्वारेंटाइन सेंटर में बुधवार को तब्लीगी जमात के लोगों ने क्वारेंटाइन पूरा होने के बाद भी अपने गृहराज्य नहीं भेजे जाने पर हंगामा किया। हंगामा सुबह एक 50 साल के जमाती की तबीयत बिगड़ने और उसके लोकनायक अस्पताल में पहुंचकर मौत होने के बाद शुरू हुआ। इस सेंटर में निजामुद्दीन मरकज से 199 लोगों को लाकर रखा गया। क्वारेंटाइन सेंटर में मृतक के परिवार से एक अन्य सदस्य भी है। उसने सुल्तानपुरी के इस क्वारेंटाइन सेंटर में खूब हंगामा किया। स्टाफ संभाल नहीं पा रहा था तो पुलिस बुलानी पड़ी। सेंटर से वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें पुलिस कर्मी कह रहा था कि डॉक्टर जिस तरह की सलाह देते हैं, उसी हिसाब से खाना व केयर दी जाती है। लेकिन वहां मौजूद जमात के लोग लगातार कह रहे थे कि 30 दिन यहां लाए हो गए, अब हमें अपने गृहराज्य भेजने का इंतजाम होना चाहिए। इन्हें 3 मई को भेजा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 people of 2 families in the same street of Jama Masjid, Corona positive


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/12-people-of-2-families-in-the-same-street-of-jama-masjid-corona-positive-127221203.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();