Latest Updates

गोविंदपुरी इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे 141 मजदूर पलायन न करें, इसलिए सबको पुलिस ने लिया गोद

गोविंदपुरी इलाके की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर लाॅकडाउन की वजह से अपने गांव जाना चाहते थे, क्योंकि अचानक से काम बंद हो जाने के कारण उनके सामने खानपान की समस्या उत्पन्न हो गई। वे पलायन ना करें इस बात को ध्यान में रख स्थानीय एसएचओ सतीश राणा ने इस साइट पर काम करने वाले सभी 141 मजदूर और उनके परिवार को गोद ले लिया। तभी से पुलिसकर्मियों की ओर से इन मजदूरों के खान पान से लेकर अन्य सभी जरुरतों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त होने पर उनकी सभी चिंताए खत्म हो गई, जिस वजह से वे एक ही जगह पर ठहर गए।
सूखे राशन से लेकर खाने का भी इंतजाम

सर्दन रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने बताया गोविंदपुरी थाने के पीछे एक कंस्ट्रक्शन साइट है। वहां 141 मजदूर रह रहे थे। स्थानीय एसएचओ सतीश राणा ने मजदूरों के एक समूह से बात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि वे दिल्ली छोड़कर कहीं न जाएं। उनकी जिम्मेदारी गोविंदपुरी थाने की होगी। लॉकडाउन के पहले चरण से ही पुलिस की ओर से इन लोगों के लिए कभी सूखा राशन तो कभी बना हुआ खाना मुहैया करवाया जा रहा है। यहां मजदूर और उनके परिवार के 61 लोग रह रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
141 workers working at construction site in Govindpuri area do not flee, so police adopts everyone


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/141-workers-working-at-construction-site-in-govindpuri-area-do-not-flee-so-police-adopts-everyone-127221199.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();