झंडेवालान मंदिर में रोज बंटवाए जा रहे 30 हजार पैकेट, बुराड़ी के मंदिर में करीब 300 लोगों की मिट रही भूख
झंडेवालान मंदिर में रोजाना 30 हजार से ज्यादा लोगों के लिए खाना बनवाकर बंटवाया जा रहा है। सामान्य दिनों में भी मंदिर में आने वाले लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था रहती है लेकिन इन दिनों मंदिर बंद है इसलिए खाना बनवाकर जरूरतमंद लोगों को बंटवाया रहा है। मंदिर के मीडिया प्रभारी नंद किशोर सेठी ने बताया कि खाना बांटने के काम में स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग लगे हैं। बुराड़ी के प्रधान एन्कलेव स्थित बाबा मोहनराम मां काली मंदिर की ओर से भी रोजाना 300-400 गरीब लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। खाना खिलाने का काम मंदिर से जुड़ी युवा टीम कर रही है। युवा आपस में पैसा इकट्ठा करके इस काम को 25 मार्च से कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/30-thousand-packets-are-being-distributed-daily-in-jhandewalan-temple-about-300-people-are-losing-their-appetite-in-burari-temple-127221195.html