राशन दुकानदार ने किसी से साइन लिया तो किसी का अंगूठा लगाया, हुआ कोरोना
दिल्ली में फ्रंट पर काम करने वाले अब तेजी से कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। दिल्ली के चांदनी महल, जामा मस्जिद, जहांगीरपुरी थाना पुलिस के अलावा पिछले दिनों एक स्कूल में खाना वितरण करने वाले कर्मी में भी कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया था। अब नया मामला रूप नगर 2/92 में राशन दुकान नंबर 4377 चलाने वाले अशोक कुमार की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है। इस सरकारी राशन की दुकान व उस गली को सील करके इस राशन दुकान के संचालक व पीड़ित अशोक कुमार के भतीजे विशाल गोयल को भी घर में क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
अशोक कुमार ने भास्कर से बताया कि पत्नी का टेस्ट सैंपल लिया जा चुका है। इस राशन दुकान से 1648 कार्ड जुड़े हैं। डीएम निधि श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि की है। राशन दुकान के संपर्क में आए लोगों को अगले 14 दिन घर में क्वारेंटाइन रहने के लिए कह दिया गया है। भास्कर ने कोरोना पॉजिटिव गंगा राम अस्पताल में भर्ती 62 वर्षीय अशोक कुमार से बुधवार को बात की। अशोक कुमार ने बताया कि राशन की दुकान भतीजे के नाम है, एक हेल्पर भी है। जब से ये राशन फ्री किया गया है, लोग जल्दी जुट जाते हैं।
कतार लंबी हो जाती है। ऐसे में ग्लब्स भी पहने, मॉस्क भी लगाया लेकिन साइन करवाने या अंगूठा लगवाने में स्टैंप पैड और पेन वही इस्तेमाल होता है। ऐसे में पता नहीं कौन सा ग्राहक कोरोना मरीज आया जिससे मुझमें ये बीमारी आ गई। अशोक कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को बुखार हुआ। डॉक्टर से दवा ली और 17 अप्रैल को कमर में ज्यादा दर्द होने लगा तो टेस्ट कराया। 19 अप्रैल को मुझे बता दिया गया कि कोरोना पॉजिटिव है। परिवार वालों को कह दिया गया है कि घर से बाहर ना निकलना, सामान-खाना घर पर दे जाएंगे। परिवार में 10 लोग हैं।
दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ के अध्यक्ष शिव कुमार गर्ग ने भास्कर से बताया कि हमारे राशन दुकान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खाद्य एवं अापूर्ति मंत्री इमरान हुसैन से गुहार लगाई है कि सभी राशन डीलर की कोरोना जांच कराई जाए। हर दिन दुकान खोल रहे हैं, सुविधा देने में जुटे हैं। हमें सरकार पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराए। कोरोना योद्धा को मिलने वाली बीमा सुविधा और अनहोनी की दशा में परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि की स्कीम में शामिल किया जाना चाहिए। शिव कुमार गर्ग बताते हैं कि जिस दुकानदार को कोरोना हुआ, उस पर इलाज का आर्थिक बोझ बढ़ा जबकि सरकार ने उसकी दुकान सील करके आय का साधन भी खत्म कर दिया। सरकार इस परिवार की आर्थिक मदद भी करे। इसके अलावा राशन दुकानदारों का जनवरी-अप्रैल तक का रुका कमीशन जल्द जारी करे ताकि सही से दुकानदार सेवा दे पाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/if-the-ration-shopkeeper-took-a-sign-from-someone-then-put-his-thumb-someones-corona-127221191.html