Latest Updates

लैब टेक्नोलॉजिस्ट और लिफ्टमैन पॉजिटिव, डॉक्टरों समेत 30 कर्मचारी क्वारंेटाइन में

कोरोना वायरस के इलाज में जुटे मेडिकल स्टाफ पर सबसे ज्यादा इसका संक्रमण हो रहा है। दिल्ली सरकार के दो बड़े अस्पतालों गुरु गोविंद सिंह और जगप्रवेशचंद में दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में सीनियर लैब टेक्नॉलॉजिस्ट और जगप्रवेशचंद अस्पताल का लिफ्टमैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में सीनियर लैब टेक्नॉलॉजिस्ट के कोरोना पॉजिटिव पता चलने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों समेत 30 को होम क्वारंटाइन किया गया है। कहा जा रहा है कि लैब टेक्नॉलॉजिस्ट लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती ट्रेनिंग सेशन के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने उनके यहां जांच की सुविधाएं ठीक रहें इसलिए दीन दयाल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेडेंट को चिट्ठी लिखी है। वहीं शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेशचंद अस्पताल के लिफ्टमैन में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है।

कुछ दिन पहले उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लिफ्टमैन नार्थ ईस्ट जिले के गौतमपुरी का रहने वाला है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लिफ्टमैन के पिता, माता, भाई और पत्नी को क्वारेंटाइन कर दिया है। इसके अलावा उनके संपर्क में आये लोगों को भी तलाशा जा रहा है। माना जा रहा है कि काफी लोग जो लिफ्ट में सफर करते होंगे वो सम्पर्क में आए हों। लिफ्टमैन पिछले 15 दिन से नाइट शिफ्ट कर रहा था। लिफ्टमैन के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वारेंटाइट किया जाएगा।

पिज्जा डिलीवरी ब्वाय के साथ में रहने वालों में अभी कोई पॉजिटिव नहीं

डीएम बृजमोहन मिश्रा ने बताया कि पैनिक की जरूरत नहीं है। पिज्जा डिलीवरी ब्वाय के साथ में रहने वालों में अभी कोई पॉजिटिव नहीं आया है। डीएम ने बताया कि इस मामले में कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने अपील की कि जो भी होम डिलीवरी करते हैं वे अपने डिलीवरी ब्यॉय से रोज बातचीत कर उनका हालचाल लें। अगर किसी को खांसी बुखार है तो उसे किसी के घर न भेजें और हमारे संज्ञान में लाएं। काम पर ना रखें, वेतन जरूर दें। एक मेडिकल टीम बना दी गई है जो सभी की स्क्रीनिंग कर रही है। जिनकी टेस्टिंग हुई है उसमें अभी कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है। जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया, वे इसे न तोड़ें। रिपोर्ट सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी कमेंट किए। इधर, जोमेटो ने भी इस मामले पर ट्वीट किया कि हम पूरी तरह से सावधानी बरत रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lab technologist and liftman positive, 30 employees including doctors in Quarantine


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/lab-technologist-and-liftman-positive-30-employees-including-doctors-in-quarantine-127182469.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();