Latest Updates

बीट कांस्टेबल और सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स बने मददगार, कंटेनमेंट जोन के परिवारों की जरूरत वॉट्सएप पर आर्डर लेकर कर रहे हैं पूरी

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन 60 पहुंच गए हैं, जहां गली, मोहल्ला या ब्लॉक-सोसायटी सील की गई है। ऐसी ही एक गली है पूर्वी दिल्ली लक्ष्मी नगर स्थित कृष्ण कुंज गली नंबर-4 जहां गली दोनों तरफ से सील है। 160 परिवार यहां हैं जिनकी हर जरूरत पूरी करने की व्यवस्था लोकल बीट कांस्टेबल मोहित धामा और उनकी टीम ने संभाल रखी है। एक वाट्सएप ग्रुप बना है जिसमें प्रशासन के बड़े अधिकारी, दिल्ली पुलिस, आवश्यक वस्तुओं के आपूर्तिकर्ता लोकल रेजिडेंट्स के साथ जुड़े हैं। किसी भी तरह की दिक्कत का समाधान उसी ग्रुप के माध्यम से हो जाता है। कई परिवारों के नंबर वाट्सएप ग्रुप में नहीं है तो मोहित धामा का नंबर सबके पास है, वो फोन कर दें या फिर गली के बेरिकेट्स पर आ जाएं, उनकी जरूरत की वस्तुएं दिल्ली पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम कराती है।

वाट्सएप ग्रुप में जो नहीं जुड़े उनके लिए मौके पर मौजूद वालिंटियर्स रहते हैं चौबीस घंटे तैनात

ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडीएम योगेश प्रताप ने भास्कर से बताया कि यहां रहने वाले संजीव गुप्ता किडनी की समस्या से पीड़ित थे, डायलिसिस के बाद घर वापस आ गए और उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद जांच में कोविड 19 पॉजिटिव आया। परिवार के अन्य सदस्यों की जांच कराई गई तो 6 सदस्य भी पाॅजिटिव पाए गए। अब उस बिल्डिंग के रहने वाले 11 अन्य लोगों की जांच कराई है, रिपोर्ट आनी बाकी है।

कांस्टेबल व सिविल डिफेंसकर्मी ने मुंडवा लिए बाल
पूर्वी दिल्ली के कृष्ण कुंज एक्टेंशन गली नंबर -4 के बीट कांस्टेबल मोहित धामा ने भास्कर से बातचीत में बताया कि 7 अप्रैल को ये गली कंटेनमेंट जोन घोषित की गई। तभी सबसे सामान की लिस्ट मंगाई। सामान सभी परिवारों में पहुंचवाया। उसके बाद किसी तरह की दिक्कत, सामान के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया। उसमें 50 से अधिक परिवार जुड़े हैं। बाकी जिनके नंबर मिल रहे हैं, उन्हें जोड़ रहे हैं। जिनके पास वाट्सएप नंबर नहीं है, वो बेरिकेट्स पर आकर या टेलीफोन करके बताते हैं। सभी की जरूरत इसी तरह पूरी की जाती है। पीड़ित परिवार के अलावा गली में किसी अन्य व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं आए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार दिल्ली सरकार ने प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में रहने वाले निवासियों को भोजन, राशन, चिकित्सा आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों की टीम गठित की है। उनके नंबर सबको दिए गए हैं। दिशा निर्देशों का पालन भी यही टीम कराती है। कंटेनमेंट जोन पर तैनात बीट कांस्टेबल मोहित धामा के अलावा एक अन्य सिविल डिफेंस पुलिस कर्मी ने अपने बाल ड्यूटी के बाद मुंडवा लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Beit constables and civil defense volunteers became helpful, fulfilling the needs of families in the Containment Zone by taking orders on WhatsApp


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/beit-constables-and-civil-defense-volunteers-became-helpful-fulfilling-the-needs-of-families-in-the-containment-zone-by-taking-orders-on-whatsapp-127182466.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();