Latest Updates

सुखद खबर: नोएडा में कोरोना संक्रमण के 54 लोग ठीक हुए, अब केवल 49 सक्रिय मामले

राजधानी दिल्ली से सट्टा गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बना हुआ था। लेकिन गुरुवार को कई दिनों के बाद जिले से अच्छी खबर आई। जिसे डीएम ने बाकायदा अपने ट्वीटर पर साझा किया। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के मुताबिक, पहली बार ऐसा हुआ है कि नोएडा में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़ गई है।
नोएडा में सक्रिय केस की संख्या से ज्यादा लोग अबतक डिस्चार्ज हुए हैं। नोएडा के डीएम ने ट्वीट करके बताया, ‘अच्छी खबर है कि गौतमबुद्ध नगर में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केस से ज्यादा हो गई है। अब तक कुल 54 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 49 ऐक्टिव केस हैं। लेकिन हमें अभी बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि यह वायरस फैलता तेजी है और इससे रिकवरी धीरे-धीरे होती है। यहां की भौगौलिक स्थिति ही इसे हाई रिस्क वाली जगह बनाती है।’नोएडा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नोएडा में कोरोना के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 30 फीसदी केस दिल्ली से जुड़े हुए हैं।

जिले में दिल्ली से संक्रमित होकर आए 29 लोगों में 23 ऐसे हैं जो कि या तो स्वास्थ्य सेवाओं (कोरोना वायरस) से जुड़े लोग हैं, कोई मरीज हैं या उनके कोई रिश्तेदार हैं। इसलिए हालात को देखने के बाद नोएडा के जिला प्रशासन ने अब जिले के सभी अस्पतालों को यह कह दिया है कि वह उनके यहां काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को अब हॉस्पिटल कैंपस में ही रहने की व्यवस्था दें।

नोएडा और दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही की जांच के लिए डीएनडी टोल प्लाजा पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस कर्मी मयूर विहार के पास दिल्ली-नोएडा सीमा पर मूवमेंट पास की जांच करने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दे रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि नोएडा-दिल्ली सीमा पर भारी पुलिस बल लगाकर सघन जांच की जा रही है। उन्हीं वाहनों तथा व्यक्तियों को नोएडा में प्रवेश दिया जा रहा है जिन्हें सक्षम अधिकारियों द्वारा पास जारी किया गया है। सभी एंट्री प्वॉइंट पर डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं। डॉक्टर थर्मल स्कैनर से आने वालों के बॉडी टेम्प्रेचर नाप रहे हैं और ये जांच कर रहे हैं कि आने वाला कहीं कोरोना से संक्रमित तो नहीं है।

पुलिस की मुस्लिम समाज से अपील-लोग घरों में पढ़ें नमाज
पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को दादरी के मदरसा फैज-ए-आम में रमजान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की है। डीसीपी राजेश सिंह ने कहा कि रमजान को लेकर लगातार मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की जा रही है। सभी से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इकट्ठा न होने की अपील की गई है। साथ ही, सभी से नमाज़ घर पर ही अकेले अदा करने की भी बात कही गई है। सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में भी हिदायत दी गई। इस दौरान मुस्लिम समाज के काफी लोगों ने भी कहा कि हम भी सभी भाइयों से अपील करते हैं कि सरकार के बनाए नियमों का पालन करें और घर पर अकेले नमाज अदा करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मसूरी थाने में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मीटिंग करते पुलिस अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/good-news-54-people-of-corona-infection-cured-in-noida-now-only-49-active-cases-127227893.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();