पीएचडी थीसिस 20 जुलाई तक जमा कर सकेंगे, स्कूलों में 10 जून तक छुट्टी
जेएमआई ने ऐसे पीएचडी स्कॉलर्स जिनकी थीसिस जमा करने की तारीख 20 मार्च, 2020 तक खत्म हो गई है या अधिकतम 5/6 साल पूरे हो गए हैं, वो अपनी थिसिस 20 जुलाई 2020 तक बिना किसी फाइन के जमा कर सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि आपात स्थिति की वजह से ये तारीख में छूट दी गई है, आगे कोई छूट नहीं दी जाएगी। वहीं, जामिया मिलिया इस्लामिया ने अपने स्कूल व बालक माता सेंटर के एकेडमिक सत्र में गर्मियों की छुट्टी 22 अप्रैल से 10 जून तक घोषित कर दी है।
प्री पीएचडी सेमिनार और प्रेजेंटेशन भी होंगे ऑनलाइन
लॉकडाउन को देखते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी(जेएमआई) ने प्री पीएचडी सेमीनार और प्रजेंटेशन ऑनलाइन करने का फैसला किया है। यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो. नजमा अख्तर ने एकेडमिक काउंसिल की तरफ से इसकी मंजूरी दी है जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि ओपन ऑनलाइन सेमीनार और प्रजेंटेशन होगा जिसमें फैकल्टी और स्कॉलर्स ऑनलाइन देखेंगे। सुधार या सुझाव के अलावा फाइनल सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन दिया जाएगा।
यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन योगा व माइंडफुलनेस ट्रेनिंग क्लास शुरू की है। जेएमआई के पीआरओ अहमद अजीम ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ टीचर ट्रेनिंग एंड नॉन फार्मल एजुकेशन के फैकल्टी डॉ. आरिफ मोहम्मद ये योगा और माइंड फुलनेस का सेशन ले रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/will-be-able-to-submit-phd-thesis-by-20-july-leave-till-10-june-in-schools-127227885.html