सार्वजनिक जगह पर थूकने और पेशाब करने पर 84 का चालान
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक जगह पर थूकने और पेशाब करने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई एमसीडी ने तेज कर दी है। बुधवार को तीनों एमसीडी ने 84 लोगों के चालान किए। इनमें से सबसे ज्यादा नॉर्थ एमसीडी ने 75, साउथ ने 6 और ईस्ट ने 3 किए। मंगलवार को तीनों एमसीडी ने 53 चालान किए थे। तीनों एमसीडी ने हाल ही में सार्वजनिक जगह पर थूकने और पेशाब करने पर एक हजार रुपए के जुर्माने का आदेश जारी किया था।
जानकारी के मुताबिक नॉर्थ एमसीडी ने थूकने और पेशाब पर 75 चालान किए। इसमें से 26 हजार रुपए जुर्माने के रूप में मौके पर ही वसूल किए, जबकि अन्य को म्युनिसिपल मजिस्ट्रेट के पास जाकर जुर्माना भरेंगे। नॉर्थ एमसीडी के इलाकों में हुए 75 चालान में से 33 चालान करोल बाग जोन में हुए। सिविल लाइंस जोन में 3 लोगों का चालान किया। सभी ने मौके पर ही जुर्माना दे दिया। इधर नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारियों का हड़ताल की चेतावनी दी है। हड़ताल की वजह कर्मचारियों को बीते दो महीने से सैलरी नहीं मिलना है। बुधवार को नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश के घर के बाहर घेराव करके वेतन जारी करने की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि अगर सोमवार तक वेतन नहीं आया तो मंगलवार तक अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/84-invoice-for-spitting-and-urinating-in-public-place-127221181.html