डीसीडब्ल्यू ने घरेलू हिंसा की शिकायत के लिए जारी किया वाट्सएप नंबर
दिल्ली महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, विभाग की सचिव और निदेशक समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामलों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मालीवाल ने बताया कि घरेलू हिंसा की शिकायतों में कमी आ रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि शिकायत में कमी के दूसरे कारण हो सकते है। वहीं, मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने इस अवसर पर कहा कि अधिकारियों को दिल्ली के अंदर हेल्पलाइन नंबर-181 को अधिक प्रचारित करने के निर्देश दिए। ताकि पीड़ित महिलाओं मदद के लिए आसानी से पहुंच सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत और अधिकारियों नियुक्ति की जानी चाहिए। वहीं, डीसीडब्ल्यू की तरफ से बताया गया कि हेल्पलाइन नंबर 181 के साथ ही घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतों के लिए एक विशेष व्हाट्सएप नंबर-9350181181 जारी किया।
एक सप्ताह में घरेलू हिंसा की 171 शिकायत मिली
आयोग की तरफ से उपलब्ध कराए जानकारी के अनुसार लॉकडाउन से विशेष रूप से घरेलू हिंसा के मामलों में कॉल की संख्या में गिरावट आई है। वहीं, वन स्टॉप सेंटरों में शिकायतों की संख्या 10 तक आ गई है। आयोग के डॉटा के अनुसार घरेलू हिंसा से संबंधित 30 मार्च से 6 अप्रैल तक केवल 212 कॉल और 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मात्र 171 कॉल मिली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/dcw-releases-whatsapp-number-for-complaints-of-domestic-violence-127221177.html