मौलाना साद का नया ऑडियो, बोला- कोरोना से ठीक हो चुके जमाती ब्लड प्लाज्मा दान करें
मौलाना मोहम्मद साद ने कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके जमातियों व मुस्लिम लोगों से अपना ब्लड प्लाज्मा दान करने की अपील की है। मंगलवार को आए एक नए ऑडियाे संदेश में मौलाना साद ने कहा आज हमें कोरोना वायरस से लड़ने की जरुरत है। यह ऑडियो संदेश करीब तीन मिनट का है, जिसमें वह जमातियों से कहता है कि जो अब स्वस्थ हो चुके हैं, वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों की मदद ब्लड प्लाज्मा दान करके करें। गौरतलब है मौलाना साद समेत सात लोगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने सरकारी आदेश की अवहेलना करने सम्बंधी धाराओ के तहत 31 मार्च को मुकदमा दर्ज किया था, बाद में इस केस में गैर इरादतन हत्या जैसी धारा को भी शामिल कर लिया गया।
वक्फ बोर्ड ने रमजान में घरों में नमाज पढ़नेे की सलाह दी
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने रमजान में घरों से नमाज पढ़ने की सलाह दी है। इस संबंध में बोर्ड की तरफ से बुधवार को दिशा निर्देश जारी किए गए। इसमें घरों से नजाम (तरावीह) पढ़ने, मस्जिदों में नमाज इमाम,मोज़्ज़िन और मुतवल्ली पढ़ सकते है। मस्जिदों में साफ सफाई का ख्याल रखने को कहा गया है। साथ ही सरकार और हेल्थ विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने को कहा गया है। बोर्ड के की तरफ से जारी दिशा निर्देश में देश को कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलान के लिए रमजान के पवित्र महीने में विशेष दुआएं की जाए। साथ ही बोर्ड ने लोगों में जागरूकता फैलाने के कदम उठाने के लिए भी कहा है। इसमें मस्जिदों के लाउड स्पीकर से हर अजान के बाद और दिन में कई बार ऐलान के माध्यम से सरकार के जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देने को कहा है। साथ ही पांच टाइम की अजान के बाद मस्जिदों से लोगों को जागरूक करने के लिए एलान करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/new-audio-by-maulana-saad-said-donate-the-frozen-blood-plasma-recovered-from-corona-127221105.html