क्वारेंटाइन सेंटर में अच्छे खाने के साथ ही मच्छर मारने की व्यवस्था, सफाई भी दुरुस्त
शाहदरा के मंडोली क्वारिन्टाइन सेंटर की अव्यस्थाओं का मुद्दा दैनिक भास्कर की ओर से उठाए जाने के बाद वहां की तस्वीर बदल गई है। जिन लोगों ने भास्कर से क्वारिन्टाइन सेंटर में खराब खाने, मच्छरों की भरमार और सफाई की शिकायत की थी, उन्होंने बुधवार को बताया कि हर मामले में प्रशासन ने जिम्मेदारी दिखाई। मच्छरों के मारने के लिए कोरोना पीड़ितों के मांग पर उनके कमरों में हिट का छिड़काव किया गया और क्वॉइल लगा दी गई है।
कैटर्स के अनुसार खाने में दी जाने वाले रोटी के लिए मिल के आटे को हटाकर चक्की का आटा कर दिया गया है, जिससे रोटी मुलायम बन रही है। इसके साथ ही पूरे दिन में कमरों और शौचालयों की तीन बार सफाई सुनिश्चित की गई। क्वारिन्टाइन सेंटर में दो बार टेलीमेडिसिन (फोन पर लक्षण के आधार पर पूछताछ) कर और दिन में एक बार डॉक्टर आकर मरीजों को चेक करने के अतिरिक्त इमरजेंसी में 24 घंटे उपलब्ध करवा दिया गया है। क्वारिन्टाइन सेंटर में मरीजों ने बताया कि उन्हें पीने और नहाने के लिए गर्म पानी, अलग तौलिया, अलग बाथरूम, नहाने और कपड़े धोने की अलग-अलग साबुन की व्यवस्था की गई है। बच्चों को दिन में दो बार दूध और जरूरत पर हेल्पडेस्क से दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है। हम पीड़ितों का आत्मविश्वास बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं
सीमापुरी एसडीएम पंकज भटनागर ने कहा कि हमारे लिए अचानक इतनी बड़ी संख्या में भोजन से लेकर, अन्य व्यवस्था करने में अक्सर परेशानी होती है। साफ हवा के चक्कर में लोग खिड़की खोल देते हैं, इससे कमरे में मच्छर आ जाते हैं। अब कमरों में हिट का छिड़काव करा दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/along-with-good-food-in-the-quarantine-center-mosquito-killing-system-cleanliness-also-improved-127221098.html