Latest Updates

जरूरतमंदों को लंगर में खाना खिला रहे हैं लोग, कई घरों में बनती हैं रोटियां, बुजुर्गों के लिए उनके घर में ही भेज रहे भोजन

कोरोना वायरस के फैलाव और बढ़ते लॉकडाउन में श्री बांके बिहारी परिवार की तरफ से दुर्गामंदिर ट्रस्ट दिलशाद कालोनी, महिला मंडल बी पॉकेट दिलशाद गार्डन, महिला मंडल जीटीबी एन्क्लेव, दिलशाद गार्डन एल ब्लॉक आरडब्ल्यूए के परिवारों ने जरूरतमंद और ड्यूटी देने वालों के लिए लंगर शुरू किया है।

लंगर की रोटियां इन संगठनों से जुड़े परिवार 21-21 रोटी के पैकेट बनाकर एक जगह सुबह 10.30 बजे जुटाते हैं। काली बाड़ी मंदिर एस एंड जी ब्लॉक दिलशाद गार्डन में सेवादार सब्जी बनाते हैं और फिर सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक लंच लंगर व शाम को 6 बजे से 8.30 बजे तक डिनर लंगर चलाते हैं। यहां जरूरतमंदों का टाइम के हिसाब से बुलाया जाता है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से हो सके इसलिए पार्क में बैठाकर खाना खिलाते हैं।

पुलिस के लिए भी बनाया जाता है खाना

इसके अलावा दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के जो कर्मी आसपास के इलाके में ड्यूटी पर लगे हैं, उन्हें भी भोजन पहुंचाया जा रहा है। इतना ही नहीं पुलिस के बीट अफसर की तरफ से बताई गई जरूरत के हिसाब से दिलशाद गार्डन में 10-12 बुजुर्गों के लिए खाना भी यहीं से भेजा जाता है।

मदद: 650 से अधिक लोग लंगर में करते हैं भोजन

श्री बांके बिहारी परिवार दिलशाद गार्डन के मनोज नारंग ने बताया कि लंच और डिनर मिलाकर करीब 650 लोग लंगर का लाभ लेते हैं। इससे पहले दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट पर हर दिन 65 लीटर चाय पिलाते थे लेकिन कोरोना मामला आने लगे तो वहां बंद करके चाय अब खाने के दौरान ही पिलाते हैं। मनोज नारंग बताते हैं कि दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुशील यादव इसमें काफी मदद करते हैं। दिलशाद गार्डन एल पॉकेट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय भारद्वाज बताते हैं कि रमन कुमार, प्रदीप वाधवा, पल्लव मजूमदार, दिलशाद गार्डन पॉकेट एल और एस.जी. आरडब्ल्यूए, महिला मंडल की तरफ से चलाए जाने वाले लंगर के लिए सब सहयोग करते हैं।

इधर, किराएदारों का किराया किया माफ

लाकडाउन के चलते लोगों की परेशानी देखते हुए कंझावला निवासी व आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजय डबास ने दो दर्जन से अधिक किराएदारों का दो महीने का मकान किराया माफ कर दिया। इससे किराएदारों ने काफी राहत की सांस ली है। यहीं नहीं किराएदारों को राशन भी उपलब्ध करा रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से हो सके इसलिए पार्क में बैठाकर खाना खिलाते हैं।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/people-are-feeding-food-to-the-needy-in-the-langar-rotis-are-made-in-many-homes-sending-food-to-the-elderly-in-their-own-home-127169807.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();