गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर बंंद होने से जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग भी हुए परेशान
यूपी गेट यानी गाजीपुर बॉर्डर के पास लगे जाम के कारण आवश्यक सेवाओं में जुटे लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। कुछ लोग पुलिस वालों से मिन्नत करते नजर आए तो कुछ उलझते भी दिखे। दिल्ली सरकार के अस्पताल से नाइट ड्यूटी करके राजनगर एक्सटेंशन अपने घर पहुंची एक महिला डॉक्टर ने बताया कि करीब 3 घंटे बॉर्डर पर 8 बजे से 11 बजे तक रुकना पड़ा। जाम के कारण प्रवेश में दिक्कत हुई। फिर पुलिस चेक पोस्ट के पास पहुंचने पर भी एंट्री देने से पुलिस ने मना किया। पुलिस ने कहा कि अस्पताल में काम करती हैं तो वहीं रुकिए। काफी टेलीफोन कम्यूनिकेशन के बाद अनुमति दी गई। वो इस बात से आशंकित हैं कि अगले दिन ड्यूटी जाने के लिए दिल्ली में प्रवेश मिल पाएगा या नहीं।
यूपी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने पर डीटीसी बस कंडक्टर बिशंभर दयाल ने बताया कि वो गाजियाबाद में रहते हैं। सुखदेव विहार डिपो में ड्यूटी पर जाना था लेकिन अनुमति नहीं मिली तो मैंने डिपो प्रबंधन में फोन करके जानकारी दे दी और घर लौट गया। व्यापारी आकाश कौशिक को दिल्ली सरकार के गाजीपुर मंडी की तरफ से जारी पास के बावजूद गाजियाबाद में प्रवेश नहीं दिया गया। इसके अलावा सोमवार देर रात आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को छोड़कर अन्य लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के आदेश में साफ किया था कि पास वाला व्यक्ति ही दिल्ली से गाजियाबाद जिले में प्रवेश कर सकेगा। ये फैसला दिल्ली सीमा से सटे गाजियाबाद इलाके में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया था।
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर बंद किया
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग की सलाह के अनुसार, सार्वजनिक हित में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक निवारक उपाय के रूप में हम पूरी तरह से दिल्ली- नोएडा सीमा को बंद कर रहे हैं। नोएडा के डीएम के मुताबिक, दिल्ली-नोएडा के रास्ते आवागमन करने वाले व्यक्तियों से संक्रमण की संभावना है। इसलिए अगले आदेशों तक आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। डीएम के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि दिल्ली से नोएडा आने जाने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिक है। कोरोना को और फैलने से रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस दौरान मीडिया की गाड़ियों को भी इजाजत नहीं मिलेगी। केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जिनके पास पुलिस या जिला सूचना कार्यालय से विशेष अनुमति है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/people-connected-with-essential-services-also-get-upset-due-to-the-closure-of-ghaziabad-delhi-border-127214530.html