बीजेआरएम अस्पताल में एक डॉक्टर और तीन स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। यहां पर दो डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को भी एक डॉक्टर और तीन चेस्ट क्लीनिक के स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके संक्रमण के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। इसके साथ अस्पताल के तीन डॉक्टर और तीन स्टाफ के साथ कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अस्पताल में मंगलवार को 55 स्टाफ की जांच कराई गई है। वहीं, जहांगीरपुरी के पास स्थित मजलिस पार्क निवासी एक सब्जी कारोबारी की भी मौत हो गई है। वह आजादपुर में सब्जी का कारोबार करता था। वजह कोरोना ही बताई जा रही है।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारेंटाइन और उनकी जांच की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जहांगीरपुरी अस्पताल के मामले में ऑल इंडिया टीबी एम्पलाई एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हीरालाल प्रधान ने कहा कि जहांगीरपुरी में कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद उनके कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही है। दूसरी ओर शाहदरा (दक्षिण) क्षेत्र में कार्यरत महिला सफाईकर्मी दया की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संजय गहलोत ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दूसरी महिला संगीता एलएनजेपी में है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/one-doctor-and-three-staff-corona-positive-at-bjrm-hospital-127214489.html