कांस्टेबल बाइक पर गठरी बांध गायों के लिए लाते हैं चारा, बेजुबानों की सेवा कर रहे सिपाही बोले-मन को मिलती है शांति
लॉकडाउन की वजह से केवल आम लोग ही नहीं बल्कि जानवर पशु भी प्रभावित हुए हैं। ज्यादातर लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे, जिस कारण इन पशुओं को खाने के लाले पड़े हुए हैं। हालांकि, इंसानियत का परिचय देते हुए पुलिसकर्मी इनका पूरा ध्यान रखने की पूरी कोशिश में लगे हैं। कोटला मुबारक पुर थाने में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल रोजाना सड़क पर घूमने वाली गायों को हरा चारा और भूसा खिलाते हैं। बाकायदा वे इनके लिए घर से आते समय बाइक पर कट्टा भरकर उनके खाने का सामान लेकर आते हैं। करीब महीने भर से यह काम उनकी ड्यूटी का हिस्सा बन चुका है। दोनों कांस्टेबल के नाम उमेश कुमार और विपुल कुमार हैं।
गोवंश की सेवा से हमारे मन को शांति और खुशी मिलती हैं
बुलंदशहर यूपी निवासी उमेश कहते हैं यह काम करने के बाद उनके मन को शांति, सुकून और खुशी मिलती हैं। पिलंजी गांव, बापू पार्क, सेवा नगर में जहां गोवंश भूखा घूमता रहता हैं। वहीं, इसी थाने में तैनात कांस्टेबल विपुल कुमार भी उनका साथ देते हैं। वह मसूदपुर वसंतकुंज क्षेत्र से सुबह ड्यूटी पर आते वक्त वह अपनी कार में साठ से अस्सी किलो तक गेहूं का भूसा लेकर आते हैं। जो फील्ड ड्यूटी के वक्त भी गायों को खिलाते हैं। विपुल ने कहा वह अब पानी की टंकी खरीदकर उसे कटवाने के बाद पानी भरेगें, ताकि उनकी प्यास भी बूझ सके क्योंकि अब गर्मी का मौैसम आ गया है। डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर का कहना है इस मुश्किल घड़ी में पुलिसकर्मी लगातार बेहतरीन काम कर रहे हैं।
गोवंश की सेवा में पुलिसकर्मी
दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात नांगलोई निवासी उमेश कुमार गायों का पेट भरने में लगे हैं। वह सुबह ड्यूटी पर आते समय बाइक पर पच्चीस किलो हरा चारा लेकर थाने पहुंचते हैं। वहां हाजिरी लगाने के बाद इस चारे को पुलिस जिप्सी में रख देते हैं। क्योंकि वह स्थानीय एसएचओ अजय नेगी के ड्राइवर और ऑपरेटर हैं। फील्ड में पेट्रोलिंग करते समय जहां भी इन्हें गाय खड़ी दिखती हैं, वहां गाड़ी रोक वह गायों के आगे हरा चारा डाल देते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/bale-dams-on-constable-bikes-bring-fodder-for-cows-soldiers-serving-unmatched-people-said-mind-gets-peace-127214536.html