मजदूरों के एक जगह जुटने पर प्रशासन के हाथ-पांव फूले, ले गए शेल्टर होम
लॉकडाउन बढ़ाए जाने वाले दिन मुंबई में मजदूरों के सड़क पर उतरने के बाद बुधवार को जब दिल्ली में मजदूरों के यमुना किनारे एकत्रित होने की खबर आई तो पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुरंत लोगों को खाना उपलब्ध कराने और वहां से हटाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन की टीम डीटीसी की बस लेकर पहुंची और पुलिस की मदद से अलग-अलग शेल्टर होम में उन्हें भेजा गया। स्थानीय पुलिस ने कहा कि जगह खाली करवाकर वहां बेरिकेटिंग कर दी गई है।
आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास स्थित कुदेसिया घाट के नजदीक बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे। इसमें प्रवासी मजदूर और बड़ी संख्या में पहले से रहने वाले बेघर लोग थे। यहां मीडिया पहुंची तो लोगों ने बताया कि खाना सरकार की तरफ से नहीं मिल रहा है। एक गुरुद्वारे की तरफ से खाना एक टाइम का आता है। यहां कई मौकों पर यह भी देखा गया कि एनजीओ खाना लेकर पहुंचती है तो लंबी कतार लग जाती है। बुधवार को भी ऐसा हुआ। एक एनजीओ छोटी गाड़ी में खाना लेकर पहुंची लेकिन भीड़ अधिक जुटने की वजह से गाड़ी लेकर वहां से चले गए। मीडिया में खबर आने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि सबके लिए खाने-रहने का इंतजाम कर दिया हैं, इन्हें शेल्टर होम में शिफ्ट किया जा रहा है। मीडिया को थैंक्यू कहने के साथ ये भी कहा कि अगर कहीं कोई प्रवासी या जरूरतमंद लाचार मिले तो उसकी जानकारी दें। स्थानीय पुलिस ने कहा कि वहां कुछ लोग एकत्रित हो गए थे। हमने उन्हें शेल्टर होम में भेज दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/when-the-workers-gathered-at-one-place-the-administration-swung-its-feet-took-the-shelter-home-127176200.html