हल्की बारिश हुई, इंद्रधनुष भी बना लेकिन पारा सामान्य से ऊपर हुआ दर्ज
दिल्ली की हवा में शुक्रवार दिन में नमी की मात्रा सबसे नीचे 28 फीसदी रही जिससे गर्मी अधिक महसूस हुई। दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 37.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ऊपर 23.8 डिग्री दर्ज किय गया।
अधिकतम तापमान सबसे ऊपर दिल्ली के पालम केंद्र पर 39.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान सबसे ऊपर आया नगर में 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिन की गर्मी के बाद शाम को हल्की बारिश दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में हुई। इस दौरान पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्से में नीले आसमान के बीच इंद्रधनुष भी दिखा।
हफ्ते में तीन दिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से होगी बारिश
दिल्ली में 17 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से हल्की बारिश हुई। शनिवार 18 अप्रैल को बादल रहेंगे और बिजली भी चमकेगी, हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। 30-40 किमी रफ्तार वाली धूल उड़ाने वाली हवा चलेगी। 19 अप्रैल को भी बादल चमकेंगे और 20 अप्रैल को हल्की बारिश को सकती है। 21 अप्रैल को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है जिससे हल्की बारिश होगी। 23 अप्रैल को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएगा जिससे 30-40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी और हल्की बारिश होगी। इस पूरे हफ्ते की बात करें तो तापमान 37-38 डिग्री के बीच रहेगा।
इधर, गुड़गांव की हवा सबसे साफ, नोएडा भी संतोषजनक
दिल्ली एनसीआर की हवा में शुक्रवार को सुधार देखने को मिला। गुड़गांव में 98 एक्यूआई के साथ यहां की हवा सबसे साफ रही तो 100 एक्यूआई के साथ नोएडा में भी हवा संतोषजनक रही। दिल्ली में 105, ग्रेटर नोएडा में 117 और गाजियाबाद में 127 एक्यूआई के साथ हवा में प्रदूषण की मात्रा मॉडरेट श्रेणी में रही। प्रदूषण की भविष्यवाणी करने वाली केंद्र सरकार की एजेंसी सफर के अनुसार 18 अप्रैल को हवा में थोड़ा और सुधार देखने को मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/light-rain-rainbow-also-formed-but-mercury-recorded-above-normal-127189052.html