कोरोना वायरस से लड़ने वालों को जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए आगे आईं महिला आईआरएस अधिकारी
कोरोना वायरस दिल्ली समेत भारत में भी पांव पसार चुका है। ऐसे में इस बीमारी से लड़ने के लिए हर कोई अपने स्तर पर आम जनता और सरकार की मदद में जुटा है। दिल्ली में आईआरएस महिला अधिकारियों ने भी आगे आकर कोरोना से लड़ने वालों को जरूर सामान उपलब्ध कराया है।
इनकम टैक्स विभाग समेत अलग-अलग जगह तैनात 65 महिला आईआरएस अधिकारियों ने नॉर्थ एमसीडी को ग्लब्स से लेकर सेनेटाइजर तक उपलब्ध कराए। केंद्र सरकार की ओर से सलाह दी गई कि मेडिकल स्टाफ खास सावधानी बरते और ग्लब्स का इस्तेमाल करने के साथ ही सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहे। इस सबके बीच नॉर्थ एमसीडी के अस्पतालों और अन्य कर्मचारियों के ग्लब्स और सेनेटाइजर की जरूरत पड़ी तो काफी लोगों ने आगे आकर मदद की। हाल ही में दिल्ली में कार्यरत महिला आईआरएस अधिकारियों ने तीन लाख पच्चीस हजार कीमत के ग्लब्स और सेनेटाइजर एमसीडी को उपलब्ध कराए।
चार हजार से ज्यादा ग्लब्स और 2500 फेस मास्क उपलब्ध कराए
ग्लब्स और सेनेटाइजर नॉर्थ एमसीडी को उपलब्ध कराने का आइडिया एमसीडी में एडिश्नल कमिश्नर के पद पर कार्यरत महिला आईआरएस अधिकारी नैना सोईं कपिल को आया तो उन्होंने दिल्ली में कार्यरत महिला आईआरएस अधिकारियों के वाट्सऐप ग्रुप में इस संबंध में सहायता करने की अपील की। इस अपील पर 65 अधिकारियों ने सहायता की। इनमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) के एचआरडी में (एडीजी-1) मीता सिंह का खास योगदान रहा। उन्होंने सभी महिला आईआरएस अधिकारियों को मदद के लिए आगे आने को प्रेरित किया।
मीता सिंह एमसीडी में एजुकेशन डायरेक्टर रह चुकी हैं। अधिकारियों ने एमसीडी को हाथों में पहनने के लिए ग्लब्स के चार हजार से ज्यादा जोड़े, 2500 फेस मास्क, सेनेटाइजर की 500 एमएल वाली 400 और पांच लीटर वाली 150 बोतलें दीं। सभी महिला अधिकारियों ने मिलकर 3 लाख 25 हजार रुपए इकट्ठा किए। किसी ने पांच तो किसी ने ज्यादा रुपए से सामान खरीदकर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/women-irs-officers-came-forward-to-provide-essential-goods-to-those-fighting-corona-virus-127176215.html